Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

IMA ने मोदी सरकार से की मांग, रामदेव पर मेडिकल साइंस को बदनाम करने के लिए सरकार उन पर मुकदमा चलाये

IMA ने मोदी सरकार से की मांग, रामदेव पर मेडिकल साइंस को बदनाम करने के लिए सरकार उन पर मुकदमा चलाये

Ramdev

IMA ने मोदी सरकार से की मांग

नयी दिल्ली: IMA ने मोदी सरकार से की मांग, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने रामदेव पर तीखा हमला करते हुए आरोप लगाया है कि योग गुरु जनता में डर और निराशा की झूठी भावना पैदा कर रहे हैं ताकि वह अपनी तथाकथित ‘अवैध’ और ‘अस्वीकृत’ दवाएं बेच सकें।

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें

‘‘अशिक्षित’’ बयान ‘‘
डॉक्टरों की शीर्ष संस्था ने एक बयान में कहा कि रामदेव पर महामारी रोग कानून के तहत मुकदमा चलाना चाहिए क्योंकि ‘‘अशिक्षित’’ बयान ‘‘देश के शिक्षित समाज के लिए एक खतरा है और साथ ही गरीब लोग इसका शिकार हो रहे हैं।’’

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

DGCI को चैलेन्ज
सोशल मीडिया पर चल रही एक वीडियो का हवाला देते हुए आईएमए ने कहा कि रामेदव कह रहे हैं कि ‘‘एलोपैथी एक ऐसी स्टुपिड और दिवालिया साइंस है…’’। उन्होंने यह भी कहा कि एलोपैथी की दवाएं लेने के बाद लाखों लोगों की मौत हो गई। आईएमए ने कहा कि रामदेव ने दावा किया कि भारत के औषधि महानियंत्रक (DGCI ) द्वारा स्वीकृत रेमडेसिविर, फैविफ्लू और सभी अन्य दवाएं कोविड-19 मरीजों के इलाज में विफल हो गई हैं।

महामारी कानून के तहत मुकदमा दर्ज हो
आईएमए ने कहा, ‘‘केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री (हर्षवर्धन), जो खुद आधुनिक चिकित्सा एलोपैथी के डॉक्टर रह चुके हैं और स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रमुख हैं, वे या तो इन सज्जन की चुनौती और आरोप स्वीकार करें और आधुनिक चिकित्सा की सुविधा भंग कर दें या ऐसी अवैज्ञानिक बातों से लाखों लोगों को बचाने के लिए उन पर महामारी कानून के तहत मुकदमा दर्ज करें।’’

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

गैरकानूनी दवाएं बेचना मकसद
आईएमए ने कहा कि वह ऐसा इसलिए कर रहे हैं ‘‘ताकि वह अपनी गैरकानूनी और गैर मान्यता प्राप्त तथाकथित दवाएं बेच सकें और लोगों की जान की कीमत पर पैसा कमा सकें।’’

Exit mobile version