Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

Kim-Jong-un: भावुक हुए तानाशाह किम-जोंग महिलाओं को ज्यादा बच्चे पैदा करने की सलाह देते हुए

Kim-Jong-un: उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग-उन का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में किम जोंग को महिलाओं के एक कार्यक्रम को संबोधित करने के दौरान रोते और अपने आंसू पोछते देखा जा सकता है। रिपोर्ट्स की मानें तो तो किम जोंग ने इस कार्यक्रम के दौरान उत्तर कोरिया में घटती प्रजनन दर पर चिंता जताई थी और महिलाओं से ज्यादा बच्चे पैदा करने की अपील करते हुए वे भावुक हो गए थे। 

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, इस कार्यक्रम में किम जोंग ने कहा, “मांओं के साथ काम करने के दौरान प्रजनन दर में गिरावट को रोकने और बच्चों की अच्छी देखभाल करना सभी परिवारों की जिम्मेदारी है।” 

उत्तर कोरियाई तानाशाह ने राष्ट्रीय ताकत को मजबूत करने के लिए मांओं की भूमिका की भी तारीफ की। किम ने कहा, “मुझे जब भी पार्टी और देश के कामों को सुलझाने में दिक्कत होती है, तब मैं हमेशा माओं के बारे में सोचता हूं।”

संयुक्त राष्ट्र के आबादी कोष अनुमानों के मुताबिक, उत्तर कोरिया में मौजूदा समय में प्रजनन दर यानी एक महिला से पैदा होने वाले औसत बच्चों की दर इस वक्त 1.8 है। बीते कई दशकों में उत्तर कोरिया में प्रजनन दर तेजी से गिरी है। हालांकि, उत्तर कोरिया में पड़ोसी देशों दक्षिण कोरिया (प्रजनन दर: 0.78) और जापान (प्रजनन दर: 1.26) के मुकाबले प्रजनन दर अभी भी ज्यादा है। 

Exit mobile version