Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

Malaysia: इस्राइली जहाजों पर मलयेशिया सरकार ने लगाया प्रतिबंध, गाजा में कार्रवाई को लेकर किया फैसला

Malaysia: मलयेशियाई सरकार ने इस्राइल के स्वामित्व वाले और झंडे वाले जहाजों के साथ-साथ इस्राइल जाने वाले जहाजों पर भी अपने बंदरगाहों पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है। यह निर्णय इस्राइल-हमास युद्ध में इस्राइल की कार्रवाई पर लिया गया है। 

मलयेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम ने घोषणा की, जिसमें फलस्तीनी लोगों के खिलाफ जारी क्रूरता का हवाला देते हुए कहा गया कि यह प्रतिबंध इस्राइल द्वारा मानवीय सिद्धांतों की अवहेलना और अंतरराष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन करने के बाद लगाया गया है। मुस्लिम बहुल देश मलयेशिया का फलस्तीनी लोगों की वकालत करने का इतिहास रहा है। यह इस्राइल को मान्यता नहीं देता है। 

गाजा पर इस्राइल की कार्रवाई के बाद लिया गया फैसला
अक्तूबर में हमास आतंकियों द्वारा इस्राइल में हमले के बाद इस्राइली सैनिक लगातार गाजा में हमले कर रहे हैं। हाल ही में इस्राइली सैनिकों द्वारा गाजा में बमबारी करने के बाद मलयेशिया के पीएम पर दबाव बनाने के लिए वहां के लोगों ने रैलियां निकाली। 

मलयेशिया के पासपोर्ट में स्पष्ट रूप से लिखा होता है, ‘इस्राइल को छोड़कर सभी देशों के लिए मान्य’। इस्राइली नागरिकों को अनुमति के बिना मलयेशिा में प्रवेश करने पर प्रतिबंध लगाया गया है। मलयेशिया सरकार की घोषणा में बताया गया कि इस्राइली पंजीकृत कंपनियों और जाहाजों को 2005 से मलयेशिया में अनुमति दी गई थी, लेकिन अब मौजूदा सरकार ने पिछले कैबिनेट सरकार के इस फैसले को पलटने और इस्राइली जहाजों को मलयेशियाई बंदरगाहों पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है। 

Exit mobile version