Home Blog Page 2

मुकेश अंबानी अमीरों की विश्व टॉप टेन लिस्ट से बाहर हुए

नई दिल्ली: मुकेश अंबानी अमीरों की, एशिया के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी दुनिया के सबसे अमीर लोगों की टॉप 10 लिस्ट से बाहर हो गए हैं

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

दुनिया के सबसे अमीर शख्स के रूप में Tesla के ‘टेक्नोकिंग’ Elon Musk और Amazon के सीईओ Jeff Bezos के बीच लगातार होड़ हो रही है. ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कारमेकर टेस्ला के मालिक और सीईओ की संपत्ति में 323 करोड़ डॉलर (23.4 हजार करोड़ रुपये) की बढ़ोतरी हुई और वे 18.2 हजार करोड़ डॉलर (13.2 लाख करोड़ रुपये) की संपत्ति के साथ दुनिया के सबसे अमीर शख्स बन गए. इसके विपरीत दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन के सीईओ जेफ बेजॉस की संपत्ति में 41.6 करोड़ डॉलर (3 हजार करोड़ डॉलर) की गिरावट के साथ 18.1 हजार करोड़ डॉलर (13.1 लाख करोड़ रह गई है

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करे

एशिया के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी सूची में 11वें स्थान पर हैं. उन्हें कुछ समय पहले पीछे करने वाले चीनी कारोबारी झोंग शानशन सूची में 14वें स्थान पर हैं.

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

दुनिया के सबसे अमीर शख्स मस्क ने अपने चीफ एग्जेक्यूटिव ऑफिसर (सीईओ) जॉब टाइटल को छोड़कर टेस्ला के टेक्नोकिंग के रूप में रखा है. हालांकि मस्क ने अपने इस नए अवतार के बारे में अपने ट्वीट के जरिए कोई खुलासा नहीं किया है. ट्विटर पर मस्क के 49 करोड़ फॉलोअर्स हैं और वह नोबेल पुरस्कार से सम्मानित मलाला युसुफजई समेत 103 लोगों को फॉलो करते हैं.

ईशा गुप्ता का मालदीव्स में दिखा बोल्ड एंड ब्यूटी से सराबोर जबरदस्त अंदाज़

0

मुंबई: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस ईशा गुप्ता अपनी एक्टिंग के लिए खूब जानी जाती हैं. वह अकसर फोटो और वीडियो शेयर कर फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं. ईशा गुप्ता इन दिनों मालदीव्स में छुट्टियां बिता रही हैं, जिससे जुड़ी तस्वीरें और वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से भी शेयर की हैं.

इन तस्वीरों में ईशा गुप्ता का ग्लैमरस अंदाज और लुक्स देखने को मिल रहा है. ईशा गुप्ता मालदीव से जुड़ी इन तस्वीरों में येलो प्रिंटेड बिकिनी में नजर आ रही हैं. कुछ ही देर पहले साझा की गई ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं, जिसे अभी तक 3 लाख से भी ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है.

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करे

इशा गुप्ता अपनी फोटो में ग्लैमरस स्टाइल में पोज करती हुई दिखाई दे रही हैं. एक्ट्रेस की इन तस्वीरों को लेकर जहां कुछ यूजर ने Wow कहकर तारीफ की तो वहीं कुछ लोगों ने हार्ट शेप इमोजी शेयर कर ईशा गुप्ता की तस्वीरों पर कमेंट किया. इसके अलावा भी ईशा गुप्ता ने कई तस्वीरें साझा की थीं, जिसमें उनका स्टाइल और लुक देखने लायक था.

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

बता दें कि ईशा गुप्ता सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. कुछ दिनों पहले उन्होंने तस्वीरें साझा कर अपने फिटनेस का राज भी बताया था. ईशा गुप्ता एक्सरसाइज और योग करते हुए भी अपनी तस्वीरें साझा कर चुकी हैं.

अर्जुन कपूर को परिणीति चोपड़ा ने फिर मारा थप्पड़ !

अभिनेता अर्जुन कपूर और अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा साल 2012 में आई फिल्म ‘इश्कजादे’ में पहली बार साथ नजर आए थे और इस बार इनकी जोड़ी अगली फिल्म ‘संदीप और पिंकी फरार’ में साथ नजर आने वाली है। इस फिल्म के ही एक दृश्य में परिणीति ने अर्जुन को थप्पड़ मारा है। दिबाकर बनर्जी की इस फिल्म में महिलाओं के खिलाफ हिंसा पर गौर फरमाया गया है।

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

अर्जुन कपूर ने कहा, “महिलाओं के प्रति हिंसा का मुद्दा मेरे जैसे किसी इंसान के लिए बेहद गंभीर है, जो महिलाओं से घिरे एक माहौल में रहकर बड़ा हुआ है। मेरा यह मानना है कि जब आप किसी किरदार को निभाते हैं, तो आपको अपने निजी जीवन से बाहर निकलने की जरूरत पड़ती है, क्योंकि आपको किसी भूमिका को निभाने के लिए ही परियोजना में शामिल किया गया है।

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करे

ऐसे लोग भी हमारे समाज में है, यह दिखाना पड़ता है।” फिल्म के बारे में उन्होंने आगे बताया, “मुझे इस फिल्म में भी परिणीति ने थप्पड़ मारा है जैसा कि ‘इश्कजादे’ में मारा था। लेकिन ऐसा किसी दबाव में रहकर नहीं हुआ है, क्योंकि आपने स्क्रिप्ट पढ़ रखी है। किरदार को लेकर जो मांग है उसे समझा है, स्थितियों को जाना है और फिर कहीं न कहीं आप भावनात्मक रूप से उस किरदार के साथ जुड़ जाते हैं। रही बात मेरा किसी लड़की पर हाथ उठाने की, तो शायद ही मैं ऐसा कोई किरदार कभी निभाऊं।”

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

अभिषेक और इलियाना की 8 अप्रैल को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी ‘द बिग बुल’

बॉलीवुड कलाकार अभिषेक बच्चन और इलियाना डीक्रूज की फिल्म ‘द बिग बुल’ 8 अप्रैल को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने के लिए तैयार है। वहीं इस फिल्म के निर्माता अजय देवगन ने रिलीज डेट की पुष्टि करते हुए मंगलवार को इंस्टाग्राम पर टीजर पोस्ट किया।

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

देवगन ने डिजनी प्लस हॉटस्टार वीआईपी पर रिलीज होने जा रही इस फिल्म को लेकर लिखा, “बिग बुल.. सभी घोटालों की मां !!! 19 मार्च को ट्रेलर रिलीज होगा और बिग बुल 8 अप्रैल को रिलीज होगी।”

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करे

कूकी गुलाटी द्वारा निर्देशित यह फिल्म कथित तौर पर 1992 के घोटाले के बारे में है। बताया जा रहा है कि यह 1980 से 1990 के बीच के 10 साल के दौरान स्टॉकब्रोकर हर्षद मेहता द्वारा किए गए वित्तीय अपराधों पर बनी है। इससे पहले यह विषय पिछले साल हर्षद मेहता पर बनी लोकप्रिय वेब सीरीज ‘स्कैम 1992: द हर्षद मेहता स्टोरी’ में उठाया गया था।

रेलवे और एलआईसी के निजीकरण को लेकर बढ़ा बवाल, तो चुनावी माहौल को देखते केंद्र ने दी सफाई, कहा नहीं होगा निजीकरण

नयी दिल्ली: रेलवे और एलआईसी, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के निजीकरण पर देश में बढ़ते रोष के बाद सरकार ने आज लोकसभा में कहा कि रेलवे और LIC का निजीकरण नहीं होगा।

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

रेल भारत सरकार की ही रहेगी
रेल मंत्री पियूष गोयल ने लोकसभा में अनुदान मांगों पर छह घंटे से ज्यादा समय तक चली चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि सदन में कई सदस्यों ने रेलवे का निजीकरण किए जाने की बात कही है और इस पर गहरी चिंता भी जताई है लेकिन “मैं स्पष्ट कर दूं कि भारतीय रेल का निजीकरण नहीं होगा और रेल भारत सरकार की ही रहेगी।”

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करे

एलआईसी के निजीकरण की बात अफवाह
वहीँ लोकसभा में मंगलवार को प्रश्नकाल एक पूरक प्रश्न के जनाब में श्री जावडेकर ने कहा कि एलआईसी के निजीकरण की अफवाहों में ध्यान नहीं दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुनाफे वाली सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में सरकार का दख़ल रहेगा और इनके निजीकरण की सरकार की कोई मंशा नहीं है। भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) और महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (एमटीएनएल ) जैसी सरकारी उपक्रमों में सरकार का दख़ल कम नहीं होगा। श्री जावडेकर ने कहा कि सरकारी क्षेत्र के घाटे वाले उपक्रमों के पुनरुत्थान के लिए सरकार योजना बना रही है ।

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

देश बढ़ रहा है लॉकडाउन की तरफ, नाईट कर्फ्यू लगा गुजरात के चार महानगरों में भी

नई दिल्ली: देश बढ़ रहा, देश में कोरोना संक्रमण के मामले तेज़ी से बढ़ते से लॉकडाउन की डरावनी आहट सुनाई देने लगी है| गुजरात सरकार ने 17 मार्च से 31 मार्च के बीच चार महानगरों-अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत और राजकोट में रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू करने का फैसला किया है। इन चार महानगरों में 16 मार्च तक रात 12 बजे से सुबह 6 बजे प्री-नाइट कर्फ्यू रहेगा। गुजरात में बीते 24 घंटे में कुल 890 नए मामले दर्ज किए गए हैं।

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

महाराष्ट्र में फिर से कड़े प्रतिबन्ध
वहीँ महाराष्ट्र में कोरोना मामलों की तादाद 23 लाख के पार होने के एक दिन बाद राज्य सरकार ने फिर से कड़े प्रतिबंध लगा दिए हैं। प्रदेश में कोरोना वायरस संकट को नियंत्रित करने के लिए टोटल लॉकडाउन के बजाय “50 प्रतिशत का सख्त प्रतिबंध” लागू किया गया है। बता दें कि राज्य में वायरस के प्रकोप के एक साल बाद एक बार फिर व्यापार, व्यवसाय और व्यावसायिक गतिविधियों, सामाजिक गतिविधियों आदि पर कई तरह की पाबंदियां लगाई गई हैं।

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करे

मानदंड के उल्लंघन पर मिलेगी सजा
नए निर्देशों के अनुसार, होटल, रेस्तरां, सिनेमा, और मल्टीप्लेक्स को केवल 50 प्रतिशत क्षमता पर काम करने की अनुमति होगी, शॉपिंग मॉल कड़े कोविड प्रोटोकॉल को लागू करेंगे, और सभी सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक और सांस्कृतिक समारोहों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसी तरह सभी कार्यालय वर्क फ्रॉम होम के साथ 50 प्रतिशत स्टाफ मानदंडों का पालन करेंगे, और उपलब्ध स्थानों के आधार पर सभी पूजा स्थलों में प्रवेश को सख्ती से विनियमित किया जाएगा। मानदंड के उल्लंघन पर दंडित भी किया जाएगा।

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

महंगाई डायन खाये जात है…बोली देश की गृहणियाँ, Wholesale inflation 27 माह के सर्वोच्च स्तर पर

महंगाई डायन खाये जात है…, देश की गृहणियों के लिये मंहगाई ने बड़ी समस्या खड़ी करके रख दी है. फरवरी में थोक महंगाई दर बढ़कर 4.17 फीसदी पर पहुंच गयी है. यह बीते 27 महीनों का रिकॉर्ड स्तर है.

बता दें कि जनवरी में थोक महंगाई दर 2.03 फीसदी थी. जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह दर 2.26 फीसदी थी. खाने, पीने की चीजों के अलावा फ्यूल और पावर की थोक महंगाई में जमकर इजाफा हुआ है. मिनिस्ट्री आफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने थोक महंगाई के आंकड़े जारी किए हैं.

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक ने 5 फरवरी को समाप्त हुए मौद्रिक नीति बैठक में नीतिगत ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया था. लगातार चौथी बैठक में आरबीआई ने ब्याज दरों को बरकरार रखा गया. आरबीआई ने यह भी कहा था कि निकट ​भविष्य में महंगाई दर बेहतर रहेगी.

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करे

WPI फूड इंडेक्स फरवरी में बढ़कर 3.31 फीसदी पर पहुंच गया, जबकि जनवरी 2021 में यह (-)0.26 फीसदी पर था. इसी तरह सब्जियों की थोक महंगाई दर -20.82 फीसदी से बढ़कर -2.90 फीसदी पर आ गई है. आलू की थोक महंगाई दर जनवरी के -22.04 फीसदी के मुकाबले -29.78 फीसदी पर रही है. जबकि प्याज की थोक महंगाई दर जनवरी के -32.55 फीसदी से बढ़कर 31.28 फीसदी पर आ गई है.

महीने दर महीने आधार पर देखे तो फ्यूल एंड पावर डब्लूपीआई में भारी बढ़ोतरी देखने को मिली है. फरवरी में यह बढ़कर 0.58 फीसदी पर आ गया है, जबकि जनवरी में ये -4.78 फीसदी पर रहा था. फरवरी में मिनरल्स की महंगाई दर 9.40 फीसदी, क्रूड पेट्रोलियम एंड नुचेरल गैस 6.50 फीसदी, फूड आर्टिकल्स 0.51 फीसदी रही. फ्यूल एंड पावर ग्रुप इंडेक्स 4.51 फीसदी बढ़कर 104.2 पर पहुंच गया. जनवरी में यह 99.7 (प्रोविजनल) था.

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

फरवरी में प्राइमरी आर्टिकल्स डब्लूपीआई 1.82 फीसदी पर रही है जो कि जनवरी में -2.24 फीसदी पर रही थी. फरवरी में मैन्युफैक्चर्ड प्रोडक्ट्स की थोक महंगाई में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है. फरवरी में ये 5.81 फीसदी पर रहा है जबकि जनवरी ये 5.13 फीसदी पर रहा था. नॉन फूड आर्टिकल्स की महंगाई दर फरवरी में (-)0.51 फीसदी रही, जो जनवरी से कम है.

कोरोना वैक्सीन ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका पर रोक लगाने वाले देशों की दिन ‘ब’ दिन बढ़ रही है संख्या

नई दिल्ली: कोरोना वैक्सीन ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका के टीके से खून का थक्का जमने के कई मामले सामने आने के बाद जर्मनी, फ्रांस, इटली, आयरलैंड और नीदरलैंड ने भी इसके इस्तेमाल पर रोक लगा दी है। हालाँकि विश्व स्वास्थ्य संस्था (WHO) ने इसे सुरक्षित बताया है|

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

इटली ने भी लगाई रोक
इटली के दवा नियंत्रक ने सोमवार को एहतियाती कदम उठाते हुए एस्ट्राजेनेका के कोविड-19 रोधी टीके के उपयोग पर अस्थायी रोक लगा दी। दरअसल टीका लेने के बाद रक्त के थक्के बनने की घटनाओं संबंधी खबरें आने के बाद यह कदम उठाया गया है। इटली ने कहा कि यह फैसला अन्य यूरोपीय देशों की ओर से उठाए गए कदमों के मद्देनजर लिया गया।

टीका लगवाने के बाद शिक्षक की हुई थी मौत
इटली के उत्तरी पिडमोंट क्षेत्र में 57 वर्षीय एक शिक्षक ने शनिवार को टीका लगवाया था और रविवार सुबह उसकी मौत हो गई। इस मामले समेत अन्य ऐसे मामलों में शवों को परीक्षण के लिए भेजा गया है। फ्रांस और जर्मनी ने भी सोमवार को टीके के इस्तेमाल पर अस्थायी रोक लगा दी थी।

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करे

WHO ने बताया सुरक्षित
हालांकि, एस्ट्राजेनेका और वैश्विक स्वास्थ्य अधिकारियों ने दावा किया है कि टीका सुरक्षित है। वहीं फ्रांस के राष्ट्रपति एमनुएल मैक्रों ने कहा है कि फ्रांस में एस्ट्राजेनेका कोरोना वायरस टीके का इस्तेमाल एहतियात के तौर पर निलंबित किया जा रहा है। हालांकि किन वजहों से ऐसा किया जा रहा है, इस बारे में उन्होंने विस्तृत जानकारी नहीं दी।

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

जर्मनी ने भी लगाई रोक
जर्मनी ने भी एस्ट्राजेनेका कोविड टीके के संभावित दुष्प्रभावों के बारे में आई खबरों के बाद इसके उपयोग पर रोक लगा दी। सरकार ने कहा है कि टीका लगाने वालों के शरीर में रक्त के थक्के जमने की खबरों के मद्देनजर यह कदम उठाया गया।

ममता ने व्हीलचेयर से मोदी पर किया जबरदस्त प्रहार, पीएम देश चलाने में अक्षम हैं

कोलकाता: ममता ने व्हीलचेयर, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला करते हुए उन्हें देश चलाने अक्षम करार दिया| सोमवार को व्हील चेयर पर बैठकर रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि दुनिया की कोई भी सरकार इतना काम नहीं कर सकी जितना हमारी सरकार ने किया। ममता बनर्जी ने कहा कि प्रधानमंत्री अक्षम हैं और देश को नहीं चला सकते।

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

मेरे दर्द से ज्यादा राज्य के लोगों का दर्द
ममता बनर्जी ने कहा कि जब तक मेरी सांस चलेगी, बीजेपी मुझे नहीं रोक सकती। बीजेपी को लगता है देश में उनके अलावा कोई पार्टी नहीं। ममता ने खुद के घायल होने का जिक्र करते हुए कहा कि मुझे चोट लगी थी लेकिन सौभाग्य से मैं बच गई और मुझे इस चोट से बहार आना पड़ा।इसकी वजह यह है कि मेरे दर्द से ज्यादा दर्द राज्य के लोगों का है। मैं उन्हें अकेले छोड़ नहीं सकती।

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करे

पैर सही होने दीजिये फिर देखूँगी इनको
नंदीग्राम में प्रचार के दौरान घायल होने के बाद अपनी पहली रैली में बनर्जी ने कहा कि जब तक उनके गले में आवाज है और उनका हृदय धड़कता है, तब तक वह संघर्ष जारी रखेंगी। उन्होंने किसी का नाम लिये बगैर कहा, ‘‘ कुछ दिन इंतजार कीजिए, मेरे पैर सही हो जाएंगे। फिर मैं देखूंगी की कि आपके पांव बंगाल की जमीन पर ठीक से चलते हैं या नहीं।’’

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

नंदीग्राम में चोटिल हो गयी थीं ममता
ममता बनर्जी हाईप्रोफाइल सीट नंदीग्राम से पर्चा भरने के बाद 10 मार्च को वहां प्रचार के दौरान एक घटना में चोटिल हो गयी थीं, उनके पैर, सिर एवं सीने में चोट लगी थी। तृणमूल ने इसे ‘उनकी जान लेने की भाजपा की साजिश’ करार दिया।

हाईकोर्ट से योगी सरकार को बड़ा झटका कहा “त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव” में सीटों का आरक्षण 2015 के आधार पर ही होगा

लखनऊ: हाईकोर्ट से, इलाहाबाद उच्‍च न्‍यायालय की लखनऊ पीठ ने सोमवार को राज्य सरकार को उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में आरक्षण को अंतिम रूप देने के लिए 2015 को आधार वर्ष के रूप में रखने का आदेश दिया।

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

सरकार ने कहा, दिक्कत नहीं
उत्तर प्रदेश सरकार ने हाईकोर्ट से सुनवाई के दौरान कोर्ट से कहा कि उसे वर्ष 2015 को आधार मानकर आरक्षण व्यवस्था लागू करने में कोई दिक्कत नहीं है। अदालत ने ये भी कहा है कि राज्य में 25 मई तक सभी चुनाव कराए जाएं।

शासनादेश को दी गयी थी चुनौती
हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में दायर की गई याचिक में 11 फरवरी 2021 के शासनादेश को चुनौती दी गई थी। जिसमें कहा गया था कि पंचायत चुनाव में आरक्षण लागू किए जाने संबंधी नियमावली के नियम 4 के तहत जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत और ग्राम पंचायत की सीटों पर आरक्षण लागू किया जाता है।

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करे

1995 को बेस ईयर माना था
आगे कहा गया था कि आरक्षण लागू किए जाने के संबंध में साल 1995 को बेस ईयर मानते हुए 1995, 2000, 2005 व 2010 के चुनाव संपन्न कराए गए। दलील थी कि प्रदेश में हुए पंचायत चुनाव में 1995 को आधार ना माना जाए और इसके बदलाव करते हुए 2015 को ही आधार वर्ष बनाया जाए।

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

चुनाव आयोग से से भी माँगा था जवाब
इलाहाबाद की लखनऊ बेंच ने शुक्रवार को पंचायत चुनाव आरक्षण की फाइनल सूची पर रोक लगा दी थी। इसको लेकर कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार के अलावा चुनाव आयोग से जवाब मांगा था।