Home Blog Page 78

WHO – कोरोना वायरस का नया स्ट्रैन आठ यूरोपीय देशों में कर चुका है प्रवेश

ज्यूरिक : आठ यूरोपीय देशों में कोरोना वायरस का नया स्ट्रैन पाया गया है।विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के यूरोप के क्षेत्रीय निदेशक हंस क्लूगे ने यह जानकारी दी है।

शुक्रवार को डब्ल्यूएचओ ने ट्वीट कर कहा कि “डब्ल्यूएचओ के यूरोपीय केंद्र ने आठ देशों में कोरोना वायरस के इस नये स्ट्रैन वोक-2020/12/01 को पाया है, वर्तमान में सुरक्षात्मक उपायों जैसे सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, कोर सपोर्ट बबल्स में रहना महत्वपूर्ण है, डब्ल्यूएचओ इस पर लगातार निगरानी रख रहा है और अद्यतन की जानकारी भी प्रदान करता रहेगा।” डब्ल्यूएचओ ने बताया कि कोरोना का ये नया स्ट्रैन पुराने वायरस के विपरीत युवा वर्ग के लोगों में ज्यादा फैल रहा है। उन्होंने कहा, “सतर्कता महत्वपूर्ण है, इसके प्रभाव को परिभाषित करने के लिए शोध जारी है।”

गौरतलब है कि ब्रिटेन में बीते सप्ताह कोरोना वायरस के इस नये स्ट्रैन का पता चला था, जो पुराने वायरस से लगभग 70 प्रतिशत तेजी से फैल रहा है।

थाने में दुष्कर्म की शिकायत करने पहुंची महिला से दरोगा ने भी कर डाला दुष्कर्म

शाहजहांपुर (यूपी) – गुरुवार को उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में सामूहिक दुष्कर्म की एक कथित पीड़िता ने दुष्कर्म का गंभीर आरोप वहीं के एक पुलिस दारोगा पर लगाया है। पीड़िता ने बताया है कि जब वह अपनी शिकायत दर्ज कराने पुलिस स्टेशन के लिए आई, तब यह कुकृत्य उसके साथ दारोगा ने किया।

खबरों के मुताबिक पीड़िता की शिकायत पर बरेली के अपर पुलिस महानिदेशक ‘अविनाश चंद्र’ ने उक्त दारोगा के खिलाफ जांच के आदेश दे दिये हैैं। गैंगरेप पीड़‍िता ने कहा हैै कि दरोगा ने भी उसके साथ थाने में ही बलात्कार किया। बुधवार को बरेली पुलिस एडीजी से मिली थी दुष्कर्म पीड़िता। जिसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने जांच के आदेश दे दिये।

उक्त घटना को जलालाबाद थाना क्षेत्र की रहने वाली 35 वर्षीय एक महिला ने बताया कि वो जब 30 नवंबर को पैदल मदनपुर जा रही थी, कि तभी एक कार में सवार पांच लोग आए और जबरन उसे कार में खींच लिया। जिसके बाद उन पांचों ने पास के एक खेत में ले जाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। वह वारदात के बाद काफी घबरा गई थी। किसी तरह से वो हिम्मत जुटाकर पुलिस स्टेशन मामले की शिकायत लिखवाने गई थी।

जब महिला जलालाबाद पुलिस स्टेशन अपनी शिकायत दर्ज कराने गई, तो उसे वहां मौजूद एक दारोगा अपने कमरे में ले गया और उसके बाद उसने उक्त महिला के साथ दुष्कर्म किया। जिसके बाद महिला एडीजी बरेली ‘अविनाश चंद्र’ से मिली।

जिस पर पुलिस क्षेत्राधिकारी ‘ब्रह्मपाल सिंह’ ने कहा है कि वह खुद ही इस मामले की जांच कर रहे हैं यदि आरोप सही हुए तो मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

स्मृति ईरानी और उनके निजी सचिव विजय गुप्ता के खिलाफ़ ठगी का आरोप में मामला दर्ज, 2 जनवरी को होगी सुनवाई

0

लखनऊ : केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और दो अन्य पर ठगी का आरोप लगाते हुए अंतर्राष्ट्रीय शूटर वर्तिका सिंह ने अदालत का दरवाज़ा खटखटाया है। वर्तिका ने केंद्रीय मंत्री तथा उनके निजी सचिव विजय गुप्ता के अलावा डॉ.रजनीश सिंह पर उन्हे केंद्रीय महिला आयोग का सदस्य बनाने के नाम पर 25 लाख रुपए की मांग करने का आरोप लगाया है।

वहीं एमपी-एमएलए कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई के लिए 2 जनवरी की तारीख निर्धारित की है। जिसमेेें पहली सुनवाई के बाद ये तय किया जाएगा कि उक्त मामला उसके अधिकार क्षेत्र में आता है या नहीं। वर्तिका ने आरोप लगाया है कि उसे मंत्री के करीबी लोगों ने एक फर्जी पत्र जारी किया, जिसमें उसे केंद्रीय महिला आयोग का सदस्य नियुक्त किया गया था। उसने आरोप लगाया कि केंद्रीय मंत्री के दो सहयोगी ‘विजय गुप्ता’ और ‘रजनीश सिंह’ ने शुरूवात में उससे 1 करोड़ रुपये की धनराशि की मांग की और फिर उसकेे पश्चात धनराशि को घटाकर 25 लाख रुपये कर दिया।

वर्तिका सिंह ने ये भी आरोप लगाया है कि उन व्यक्तियों में से एक व्यक्ति ने उससे अश्लील तरीके से भी बात की थी। हालांकि, अमेठी जिले के मुसाफिरखाना पुलिस स्टेशन में 23 नवंबर को ‘विजय गुप्ता’ ने वर्तिका और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी थी। इस शिकायत पत्र में उनके खिलाफ निराधार आरोप लगाने और उनकी छवि को खराब करने का प्रयास करने का आरोप लगाया गया था।

वर्तिका के मुताबिक शिकायत के आधार पर, पुलिस ने उसकेे खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज की थी। वर्तिका का कहना है कि ये शिकायत उनके खिलाफ  तब की गई उन्होने ‘भ्रष्टाचार’ को उजागर करने की जब धमकी दी थी।

यूपी सरकार देगी बेटियों की शादी के लिए अब 51,000 रुपये की मदद, जाने क्या करना होगा आपको

अब उत्तर प्रदेश की योगी सरकार गरीब परिवारों की बेटियों की शादी में पैसों को लेकर किसी प्रकार की कोई दिक्कत न आये, इसलिए प्रदेश की योगी सरकार एक योजना चला रही है, इस योजना के अंतर्गत बेटियों की शादी के लिए आर्थिक मदद दी जाती है। 

नई दिल्ली : अब गरीब परिवारो की बेटियों की शादी में आर्थिक मदद देने के लिए सरकार द्वारा कई योजनायेेे चलाई जाती हैं, इन्हीं में से एक उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से चलाई जा रही शादी अनुदान योजना है इस योजना के अंतर्गत विवाह करने योग्य लड़कियों को 51,000 रुपये की सहायता दी जाती है।

फायदा कौन ले सकता है 

इस योजना का लाभ लेने के लिये आवेदन तब किया जा सकता है जब किसी लड़की की उम्र 18 साल या इससे अधिक हो तथा जिस लड़के से शादी होनी है उस लड़के की उम्र 21 साल या उससे अधिक होनी चाहिए, इस योजना के अंतर्गत इस योजना का लाभ एक परिवार से 2 लड़कियां हीं ले सकती हैं. योजना के अंतर्गत राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक, सामान्य वर्ग के परिवारों की बेटियों को शामिल किया गया हैै।

योजना के लिए शर्तें

condition for scheme

1. आवेदनकर्ता उत्तर प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए,
2. जिसकी सालाना आय 46800 रुपये ग्रामीण क्षेत्र के लिए और वहीं शहरी क्षेत्र के लिए 56400 रुपये से ज्यादा की नहीं होना चाहिए,
3. शादी अनुदान योजना का आवेदनकर्ता गरीबी रेखा से नीचे का व्यक्ति होना आवश्यक है।

शादी अनुदान योजना के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट्स

documents

आवेदनकर्ता का आधार कार्ड होना अनिवार्य है, आवेदनकर्ता को अपना आय प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा साथ ही जिन दंपति का विवाह हो रहा है उनका भी आयु प्रमाण पत्र आवश्य होना चाहिए।

आज मनायेंगे किसान ‘धिक्कार दिवस’, किसानों की तरफ से ‘कार्पोरेट’ बहिष्कार की अपील

नई दिल्ली : आंदोलन के 30वें दिन भी कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन जारी है। कृषि कानून वापस लेने की मांग पर किसान अड़े हैं। सरकार इस बीच लगातार संवाद कर उन्हे मनाने में जुटी है, देश के प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और कृषि मंत्री लगातार उन्हे कृषि कानून के फायदे बताने में जुटे हैं लेकिन कोई भी नतीजा अभी तक निकल नहीं पाया है। शनिवार को ‘संयुक्त किसान मोर्चा’ बैठक करेगा और सरकार के प्रस्ताव पर भी मंथन करेगा। इतना ही नही वहीं किसान 26 दिसंबर को ही ‘धिक्कार दिवस’ भी मनाएंगे। किसानों की तरफ से ‘कार्पोरेट’ बहिष्कार की अपील भी की है। वहीं इसके अलावा किसान 27 दिसंबर को थाली बजाकर प्रधानमंत्री केे ‘मन की बात’ का विरोध भी करेंगे।

सरकार एमएसपी पर लिखित आश्वासन देने को तैयार 
कल ही केंद्र सरकार की ओर से चिट्ठी लिखकर किसानों को फिर से बातचीत की टेबल पर लौटने की अपील की गई। चिट्ठी माध्यम से कहा गया है कि सरकार खुले मन से सभी मुद्दों पर बातचीत के लिए तैयार है, साथ ही साथ एमएसपी के बारे में लिखित आश्वासन देने के लिए भी तैयार है। किसानों ने बुधवार को ‘आवश्यक वस्तु अधिनियम’ में भी संशोधन की बात उठाई थी। सरकार की ओर से जिस पर कहा गया है कि नई मांग को रखना तर्क संगत नहीं है, लेकिन फिर भी इस पर भी चर्चा की जा सकती है।

आज फिर बैठक ‘संयुक्त किसान मोर्चा’ की  
सिंघु बॉर्डर पर शुक्रवार को ‘संयुक्त किसान मोर्चा’ की अहम बैठक हुई। जिस पर किसानों ने सरकार के प्रस्ताव पर चर्चा किया, लेकिन कोई भी नतीजा नहीं निकल पाया। ऐसे में किसान एक बार फिर शनिवार को सरकार के साथ बातचीत करने के लिए मंथन करेंगे कि सरकार के साथ उन्हे वार्ता करनी है या नहीं।

टिकैत की चेतावनी
राकेश टिकैत ने किसान आंदोलन के बीच सरकार को बड़ी चेतावनी दी है। टिकैत ने कहा है कि किसान 26 जनवरी को ट्रैक्टर लेकर परेड में जाएंगे। किसान तिरंगे के साथ ट्रैक्टर लेकर राजपथ पर जाएगा। किसानों को देखते हैं कौन रोकता है और कौन चलाता है वॉटर कैनन ?

अब तक 6 दौर की हो चुकी बातचीत
किसानों और सरकार के बीच अब तक 6 दौर की बातचीत हो चुकी है। इस बीच कृषि मंत्री ‘नरेंद्र सिंह तोमर’ ने कहा है कि ‘किसानों को जमीनी आधार खो चुके लोग गुमराह कर रहे हैं।”

हाफिज सईद को आतंकवाद को बढावा देने के लिये फण्ड मुहैया करने के मामले में 15 साल की सज़ा

लाहौर : बृहस्पतिवार को पाकिस्तानी एक आतंकवाद रोधी अदालत ने मुंबई में हुए आतंकवादी हमले के मास्टरमाइंड और ‘जमात-उद-दावा’ के प्रमुख हाफिज सईद को दहशतगर्दी फैलाने केे लिये फण्ड मुहैया करने के एक और मामले में 15 साल कैद की सजा सुनायी है। उस पर कोर्ट ने दो लाख पाकिस्तानी रुपये का जुर्माना भी लगाया है।

पहले ही चार मामलों में मिल चुकी है 21 साल की सजा
हाफिज सईद (70 वर्षीय) को आतंकवाद को बढावा देने के लिये फण्ड मुहैया करने के पहले ही चार मामलों में दोषी ठहराया जा चुका है और जिस पर उसे 21 साल की सजा हुई है। हाफिज सईद को आतंकवाद को बढावा देने के लिये फण्ड मुहैया करने के पांच मामलों में कोट लखपत जेल लाहौर में 36 बरस की सजा काटनी होगी, लेकिन इन सभी मामलों में उसकी सभी सजाये साथ-साथ चलेंगी।

1 जनवरी से देश भर में अनिवार्य रूप से लागू होगा ‘फास्टैग’

नई दिल्ली : 1 जनवरी 2021 से देश में सभी व्हीकल्स के लिए ‘फास्टैग’ (FASTag) अनिवार्य होने वाला है, केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री ‘नितिन गडकरी’ ने यह वक्तव्य दिया है, गुरुवार को एक वर्चुअल ईवेंट में गडकरी ने कन्फर्म किया है कि 1 जनवरी 2021 से ‘फास्टैग’ सभी वाहनों के लिए अनिवार्य होगा जबकि इससे पहले ही उनका मंत्रालय इस बारे में नवंबर में ही नोटिफिकेशन जारी कर चुका है, गडकरी ने ये भी कहा कि ‘फास्टैग’ होने से लोगों को टोल प्लाजा पर पेमेंट के लिए अब रुकना नहीं पड़ेगा, जिसके जरिये अपने आप ही टोल कट जाएगा, जिसकी वजह से समय और ईंधन दोनों की बचत करने में मदद मिलेगी।

टोल प्लाजा पर ‘फास्टैग’ के ​जरिए टोल का भुगतान इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से अपने आप ही हो जाता है, जिसकी 2016 में शुरुआत हुई थी, मंत्रालय द्वारा जारी नवंबर के नोटिफिकेशन में ये भी कहा गया था कि 1 जनवरी 2021 से नये ‘व्हीकल’ के साथ-साथ 1 दिसंबर 2017 से पूूूूर्व बेचे गये वाहनों के लिए भी ‘फास्टैग’ अनिवार्य होगा, “सेंट्रल मोटर व्हीकल्स रूल्स – 1989” के मुताबिक, 1 दिसंबर 2017 से सभी नये ‘फोर व्हीलर्स’ के रजिस्ट्रेशन के लिए फास्टैग को अनिवार्य किया गया है।

इसके साथ ही साथ ये भी अनिवार्य किया गया है कि किसी ‘ट्रान्सपोर्ट व्हीकल’ के फिटनेस सर्टिफिकेट का रिन्युअल, वाहन पर ‘फास्टैग’ लगे होने के बाद ही हो सकेगा, ‘नेशनल परमिट’ वाले वाहनों के लिए 1 अक्टूबर 2019 से ‘फास्टैग’ को अनिवार्य किया गया है. मंत्रालय ने येे भी कहा कि नए ‘थर्ड पार्टी इंश्योरेंस’ को लेते हुए भी मान्य ‘फास्टैग’ अनिवार्य होगा. ऐसा इंश्योरेंस सर्टिफिकेट में संशोधन के जरिये होगा, जहां ‘फास्टैग’ की आईडी की डिटेल्स को देखा जाएगा. 1 अप्रैल 2021 से यह नियम लागू होगा।

आलिया भट्ट बोली अभी तो मैं 25 साल की हूँ, शादी को लेकर चल रही अफवाहें पर लगाया विराम

0

मुंबई : बॉलीवुड की अभिनेत्री आलिया भट्ट का कहा है कि वो शादी के लिये फिलहाल अभी तैयार नहीं हैं। पिछले काफी समय से आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी को लेकर अफवाहें चल रही हैं, इतना ही नहीं उनके प्रशसंक भी उनकी शादी को लेकर काफी उत्साहित हैं। काफी समय से इस तरह की खबरें आ रही थीं कि आलिया और रणबीर इस साल कर सकते हैं शादी,  लेकिन कोरोना की वजह से शादी को कैंसिल कर उन्होंने अगले साल 2021 में करने का फैसला लिया है। वहीं आलिया ने अपनी शादी की उन अटकलों पर विराम लगा दिया है।

जब आलिया से उनकी शादी के विषय में पूछा गया तो आलिया ने कहा कि, “फिलहाल मैं शादी के लिए अभी तैयार नहीं हूं। आलिया ने कहा कि वह परेशान हैं कि सब उनसे यही सवाल क्यों करते हैं कि मैं शादी कब करूंगी ? मुझसे हर कोई ये क्यों पूछ रहा है कि मैं शादी कब करने वाली हूूँ ? आप सभी जानते हैं कि अभी मैं 25 साल की हूूँ, और अभी शादी करना मुझे लगता है कि काफी जल्दबाजी होगी।”

जल्द ही आलिया और रणबीर कपूर फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में नजर आएगें। अमिताभ बच्चन भी इस फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। आलिया ‘ब्रह्मास्त्र’ के अलावा फिल्म ‘गंगुबाई कठियावाड़ी’ में भी आएंगी नजर।

मौनी राय ने ब्लैक बिकिनी में सोशल मीडिया पर तस्वीर पोस्ट कर मचाया धमाल

0

अपनी शानदार तस्वीरों को लेकर मौनी रॉय अक्सर चर्चा में रहती हैं

मुंबई – मौनी राय ने ब्लैक बिकिनी में सोशल मीडिया पर तस्वीर पोस्ट कर मचाया धमाल। इन तस्वीरों में मौनी रॉय काफी हॉट लग रहीं हैं और इतना ही नहीं मौनी राय ने ब्लैक बिकिनी में कुुुुछ अलग ही आ रही हैं नजर।

लोग जमकर उनकी इन तस्वीरों पर कमेंट कर रहे हैं। मौनी की इन तस्वीरों से नजरें हटाना मुश्किल ही है। इन तस्वीरों ने इंस्टाग्राम पर तहलका मचाया हुआ है और फैंस भी लगातार उन तस्वीरों को साझा कर रहे हैं।

रक्त दान देकर दें जीवन दान, आपके मद्द व सहायता की सख्त जरूरत है

सौ. चित्र Maheshwaris Clubs

रक्त दान देकर दें जीवन दान, रक्त (खून) दाताओं से मद्द की अपील…..

प्रिय,

रक्त दान देकर दें जीवन दान, रक्त (खून) दाताओं से विनम्र अनुरोध है कि हमारी बहन की माँसी सास “श्रीमती मीनू निगम” गम्भीर बिमारी “बोन मैरो कैंसर” (bone marrow cancer (non Hodgkin lymphoma) से पीढित हैं, उन्हेे आपकेे मद्द की सख्त आवश्यता है, आप उनकी मद्द करके उन्हे जीवन दान दे सकते हैं, जो मुम्बई केे “जसलोक हॉस्पीटल” मेें भर्ती हैं, आप रक्त दान करने के लिये उनके पुत्रों से सम्पर्क कर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

रक्त दान देकर दें जीवन दान।