Home राजनीति NCP प्रमुख शरद पवार का दावा, भाजपा को मिलेगी चार राज्यों में हार

NCP प्रमुख शरद पवार का दावा, भाजपा को मिलेगी चार राज्यों में हार

0
NCP प्रमुख शरद पवार का दावा, भाजपा को मिलेगी चार राज्यों में हार
Sharad Pawar

बारामती: राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने विधानसभा चुनावों को लेकर आज एक बड़ा दावा किया, शरद पवार ने कहा कि असम को छोड़ कर भारतीय जनता पार्टी को बाकी चार राज्यों में हार का सामना करना पड़ेगा. महाराष्ट्र के पुणे जिले के बारामती शहर में संवाददाताओं से बातचीत में पवार ने चुनावी राज्य पश्चिम बंगाल में (कथित रूप से) शक्ति का दुरुपयोग करने के लिये केंद्र सरकार की आलोचना की.

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

क्या बोले शरद पवार
उन्होंने कहा की पांच राज्यों में चुनाव परिणाम के बारे में आज बात करना गलत है, क्योंकि इन राज्यों की जनता इस बारे में निर्णय करेगी. जहां तक केरल का सवाल है, वाम दल और राकांपा एक साथ आये हैं, और हम इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि हमें स्पष्ट बहुमत मिलेगा.’’ पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि तमिलनाडु में लोग द्रमुक एवं इसके अध्यक्ष एम के स्टालिन का समर्थन करेंगे और वे लोग सत्ता में आयेंगे.

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करे

सत्ता का दुरुपयोग कर रही भाजपा
राकांपा प्रमुख ने कहा, ‘‘पश्चिम बंगाल में भाजपा सत्ता का दुरुपयोग कर रही है और एक बहन पर हमला करने का प्रयास कर रही है, जो राज्य के लोगों के लिये लड़ने का प्रयास कर रही हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे इस बात में कोई शंका नहीं है कि ममता बनर्जी के नेतृत्व में तृणमूल कांग्रेस (चुनाव के बाद) सत्ता में बनी रहेगी.’’

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

मार्च-अप्रैल में हैं चुनाव
पश्चिम बंगाल, केरल, तमिलनाडु, असम एवं केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव मार्च-अप्रैल में होने हैं. मतों की गिनती दो मई को होगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here