Home खेल / स्वास्थ्य PSL पर मडराया कोरोना का साया, कोरोना पॉजिटिव हुआ इस्लामाबाद यूनाइटेड का खिलाडी, जिसके चलते मैच हुआ रद्द

PSL पर मडराया कोरोना का साया, कोरोना पॉजिटिव हुआ इस्लामाबाद यूनाइटेड का खिलाडी, जिसके चलते मैच हुआ रद्द

0
PSL पर मडराया कोरोना का साया, कोरोना पॉजिटिव हुआ इस्लामाबाद यूनाइटेड का खिलाडी, जिसके चलते मैच हुआ रद्द
Cricket Match

नई दिल्ली : पाकिस्तान सुपर लीग 2021 के छठे सीजन का 12वां मैच सोमवार को स्थगित हो गया. इस्लामाबाद यूनाइटेड की ओर से खेल रहे ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर फवाद अहमद कोरोना पॉजिटिव पाए गए जिसके बाद आयोजकों ने मैच स्थगित करने का फैसला लिया. इस्लामाबाद यूनाइटेड और क्वेटा ग्लैडिएटर्स का मैच अब मंगलवार को खेला जाएगा.

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ क्लिक करें

बता दें फवाद अहमद पिछले दो दिनों से दूसरे खिलाड़ियों से अलग थे. उनमें कोरोना के लक्षण पाए गए थे. सोमवार को उनके कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हो गई. 39 साल के इस गेंदबाज ने 27 फरवरी को पेशावर जाल्मी के खिलाफ एक मैच खेला था.

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ क्लिक करे

राहत की बात ये है कि इस्लामाबाद यूनाइटेड के दूसरे खिलाड़ी कोरोना नेगेटिव पाए गए हैं. वहीं क्वेटा ग्लैडियेटर्स के खिलाड़ियों का भी कोरोना टेस्ट हुआ और उनके भी सभी खिलाड़ी नेगेटिव हैं. हालांकि इसके बावजूद आयोजकों ने नेशनल स्टेडियम में होने वाला मैच स्थगित कर दिया.

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

इससे पहले आयोजकों ने क्वेटा और इस्लामाबाद के मुकाबले को 90 मिनट के लिए टाल दिया था लेकिन इसके बाद इसे स्थगित ही कर दिया गया. फिलहाल पीएसएल मैचों में 50 फीसदी दर्शकों को स्टेडियम में जाने की मंजूरी है अब इस मामले के बाद शायद मैच एक बार फिर खाली स्टेडियम में हों.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here