Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

RSS ने लिखा भारत का नया संविधान ? सोशल मीडिया पर वायरल…..

न्यूज़ डेस्क नागपुर – इन दिनों सोशल मीडिया पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के चित्र के साथ भारत का नया संविधान नाम से पीडीएफ किताब बांटे जाने को लेकर आरएसएस ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. आरएसएस की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि, ऐसे दस्तावेज से उसका कोई लेना देना नहीं है. आरएसएस नेता श्रीधर गाडगे ने यहां कहा कि यह संगठन को बदनाम करने की साजिश है।

https://manvadhikarabhivyakti.com/wp-content/uploads/2020/01/img-20200120-wa0001.jpg

आरएसएस नेता श्रीधर गाडगे ने कहा कि, पीडीएफ फॉर्मेट में ‘नया भारतीय संविधान’ शीर्षक वाला एक दस्तावेज सोशल मीडिया पर सर्कुलेट हो रहा है जिस पर मोहन भागवत का चित्र लगा हुआ है. उन्होंने कहा कि आरएसएस द्वारा ऐसी कोई पुस्तक प्रकाशित नहीं की गई है. उस पीडीएफ की सामग्री निंदनीय है और संघ का उससे कोई लेना-देना नहीं है।

https://manvadhikarabhivyakti.com/wp-content/uploads/2020/01/img-20200120-wa0000-1.jpg

आरएसएस नेता ने कहा कि, भारत के संविधान के प्रति संघ की पूरी आस्था है और उसने कोई नया संविधान प्रस्तुत नहीं किया है. उन्होंने कहा कि यहां कोतवाली पुलिस थाने में आरएसएस ने इस मुद्दे पर शिकायत दर्ज कराई है।

Exit mobile version