Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

UP में डेल्टा प्लस वेरिएंट का दस्तक! मिले गोरखपुर और देवरिया में मरीज, एक की हुई मौत

UP में डेल्टा प्लस वेरिएंट का दस्तक! मिले गोरखपुर और देवरिया में मरीज, एक की हुई मौत

Delta Plus Variant

लखनऊ: कोरोना का डेल्टा प्लस वेरिएंट अब यूपी में भी अपने पैर पसारने लगा है. पूर्वी यूपी में नए वेरिएंट की दस्तक से दहशत का माहौल है. गोरखपुर और देवरिया में दो मरीजों में कोरोना के डेल्टा प्लस वेरिएंट की पुष्टि हुई है. इनमें एक मरीज की मौत हो चुकी है. वहीं दूसरी मरीज की तबीयत अब ठीक है.

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें

गोरखपुर की रहने वाली 23 साल की MBBS स्टूडेंट के शरीर में डेल्टा प्लस वेरिएंट मिला है. लड़की मूल रूप से लखनऊ की रहने वाली है लेकिन वह बीआरडी मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई कर रही है. 26 मई को वह पॉजिटिव पाई गई थी. उसके बाद उसका सैंपल जीनोम सीक्वेंलिंग के लिए भेजा गया था.अब उसकी हालत में सुधार है.

डेल्टा प्लस वेरिएंट से जिस एक मरीज की मौत हुई है वह यूपी के देवरिया का रहने वाला था. उसकी उम्र 66 साल थी. बताया जा रहा है कि 17 मई को वह पॉजिटिव हुआ था. जिसके बाद उसे गंभीर हालत में बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. जून में ही उसकी मौत हो गई थी. मरीज की मौत से पहले ही उसके सैंपल को जांच के लिए भेज दिया गया था.

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

बुधवार को जीनोम सीक्वेंसिंग की रिपोर्ट सामने आने के बाद दो मरीजों में डेल्टा प्लस वेरिएंट की पुष्टि हुई. वहीं 27 मरीजों में डेल्टा और एक मरीज में कप्पा वेरिएंट पाया गया है. एक मरीज में कप्पा वेरिएंट मिलने के बाद हड़कंप मचा हुआ है. बतादें कि कप्पा वेरिएंट ने यूके और यूएस में काफी कहर बरपाया था. डेल्टा प्लस और कप्पा वेरिएंट मिलने का यूपी में ये पहला मामला है. इस खबर के बाद डॉक्टर्स की भी चिंता काफी बढ़ गई है.

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

माइक्रोबॉयोलॉजी विभाग के अध्यक्ष डॉ अमरेश सिंह ने कहा कि IGIB दिल्ली ने 30 मरीजों के जीनोम सीक्वेंसिंग की रिपोर्ट जारी की. जिनमें 27 मरीजों में डेल्टा, 2 मरीजों में डेल्टा प्लस और एक मरीज में डेल्टा के कप्पा वेरिएंट की पुष्टि हुई है. इनके सैंपल्स अप्रैल और मई में जांच के लिए भेजे गए थे.

Exit mobile version