Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

US के वीटो के बाद फिर बुलाया गया आपातकालीन सत्र युद्ध विराम के प्रस्ताव पर, UNGA अध्यक्ष ने यह बात कही

अमेरिकी वीटो द्वारा युद्धविराम प्रस्ताव को अवरूद्ध करने के बाद संयुक्त राष्ट्र महासभा मंगलवार को आपातकालीन सत्र को फिर से शुरू कर सकता है। यूएनजीए अध्यक्ष डेनिस फ्रांसिस ने इस बात की जानकारी दी। यह निर्णय अमेरिका द्वार शुक्रवार को एक प्रस्ताव को वीटो करने के बाद लिया गया है, जिसमें मानवीय युद्धविराम का आह्वान किया गया था। 

संयुक्त राष्ट्र के 193 सदस्य देशों को लिखे एक पत्र में यूएनजीए के अध्यक्ष डेनिस फ्रांसिस ने बताया कि मिस्र और मॉरिटानिया के प्रतिनिधियों ने विशेष बैठक बुलाई है। उन्होंने यूएनजीए प्रस्ताव 377 को लागू किया, जिसे “यूनाइटेड फॉर पीस” के रूप में जाना जाता है, जो महासभा को सहमत होने का अधिकार देता है।

यूएनजीए के अध्यक्ष डेनिस फ्रांसिस ने कहा कि आपातकालीन सत्र मंगलवार को से शुरू होने वाला है। संयुक्त अरब अमीरात द्वारा प्रस्तुत मसौदा प्रस्ताव में तत्काल मानवीय युद्धविराम, सभी बंधकों की रिहाई और मानवीय पहुंच सुनिश्चित करने का प्रस्ताव दिया गया था। 

फलस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने संयुक्त राज्य अमेरिका पर गाजा में बच्चों की हत्या के लिए जिम्मेदार होने का आरोप लगाया, क्योंकि अमेरिका ने ‘तत्काल युद्धविराम’ के लिए संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव को वीटो कर दिया था। उन्होंने अमेरिकी स्थिति को आक्रामक और अनैतिक, सभी मानवीय सिद्धांतों. मूल्यों का घोर उल्लंघन बताया। 

क्या है मामला
गाजा स्थित हमास आतंकी संगठन ने सात अक्तूबर को इस्राइल पर पांच हजार रॉकेट दागे थे। जिसके बाद से ही हमास और इस्राइल के बीच भीषण युद्ध की शुरूआत हुई। इस्राइल लगातार हमास के ठिकानों को तबाह कर रहा है।

Exit mobile version