Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

WHO: ओमिक्रॉन संक्रमित केस वाले देशों की और बढ़ेगी संख्या

WHO: ओमिक्रॉन संक्रमित केस वाले देशों की और बढ़ेगी संख्या

adhanom ghebreyesu

डब्ल्यूएचओ प्रमुख टेड्रोस अदनोम घेब्रेयेसु ने दावा किया है कि अभी ओमिक्रॉन संक्रमित केस वाले देशों की संख्या में और बढ़ोत्तरी होगी। दुनिया के 23 देशों में कोरोना का नया ओमिक्रॉन वैरिएंट फैल चुका है।

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें

इधर दक्षिण कोरिया ने भी पांच कोरोना मरीजों में ओमिक्रॉन वैरिएंट की पुष्टि हुई है। दक्षिण कोरिया के अधिकारियों ने कहा कि यहां एक दिन में कोरोना के 5,000 से ज्यादा केस मिले हैं। गंभीर लक्षणों वाले रोगियों में तेज वृद्धि पर कोरिया ने चिंता व्यक्त की है।

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

कोरिया रोग नियंत्रण और रोकथाम एजेंसी (केडीसीए) के अनुसार, टीके के दोनों डोज लेने वाले कपल ने नाइजीरिया से पिछले हफ्ते आने के बाद कोरोना जांच कराई थी। इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए नमूना भेजा गया था। इन दोनों में ओमिक्रॉन वैरिएंट की पुष्टि हुई है। उसके बाद उनके परिवार के दो सदस्य और एक दोस्त भी ओमिक्रॉन वैरिएंट से पॉजिटिव मिले हैं। देश में प्रतिबंधों में ढील देने के बाद नवंबर की शुरुआत में कोरोना केसेज में उछाल शुरू हुआ।

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

Exit mobile version