Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

WHO की ‘ओमीक्रॉन’ पर मचे हड़कम्प के चलते सभी देशों से अपील, साउथ अफ्रीका पर न लगाएं ट्रेवल बैन

WHO की ‘ओमीक्रॉन’ पर मचे हड़कम्प के चलते सभी देशों से अपील, साउथ अफ्रीका पर न लगाएं ट्रेवल बैन

International Arrivals

विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन ने कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ‘ओमीक्रॉन’ को लेकर हाई रिस्क की चेतावनी जारी की है. डब्लूएचओ का कहना है कि ओमीक्रॉन से जोखिम बहुत ज्यादा है. इसके दुनियाभर में फैलने की आशंका है. वहीँ डब्ल्यूएचओ ने दुनियाभर के अन्य देशों से अपील करते हुए कहा कि वे ओमीक्रॉन को लेकर चिंता के कारण दक्षिण अफ्रीकी देशों से आने वाली उड़ानों पर प्रतिबंध ना लगाएं.

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें

डब्लूएचओ ने कहा है, ‘ओमीक्रॉन में स्पाइक प्रोटीन में काफी परिवर्तन हुआ है. जो चिंता की बात है.’ इससे पहले डब्ल्यूएचओ ने कहा था कि अभी यह ‘स्पष्ट नहीं है’ कि क्या केाविड-19 का नया वेरिएंट ‘ओमीक्रॉन’, डेल्टा वेरिएंट समेत अन्य की तुलना में अधिक संक्रामक है और क्या यह अपेक्षाकृत अधिक गंभीर बीमारी का कारण है (New Covid Variant Risk). डब्ल्यूएचओ ने कहा था, ‘इस बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है, जो यह बताती हो कि ओमीक्रॉन से जुड़े लक्षण अन्य वेरिएंट की तुलना में अलग हैं.’

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

डब्लूएचओ ने कहा था कि ओमीक्रॉन वेरिएंट की गंभीरता का स्तर समझने में कई दिनों से लेकर कई हफ्ते तक का समय लग जाएगा डब्ल्यूएचओ ने दुनियाभर के अन्य देशों से अपील करते हुए कहा कि वे ओमीक्रॉन को लेकर चिंता के कारण दक्षिण अफ्रीकी देशों से आने वाली उड़ानों पर प्रतिबंध ना लगाएं. अफ्रीका के लिए डब्ल्यूएचओ के क्षेत्रीय निदेशक मात्शिदिसो मोएती ने देशों से यात्रा प्रतिबंधों से बचने और विज्ञान एवं अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य नियमों का पालन करने का आह्वान किया है. उन्होंने कहा, यात्रा प्रतिबंधों से कोविड संक्रमण थोड़ा कम हो सकता है. लेकिन इससे लोगों के जीवन और आजीविका पर बेहद बुरा प्रभाव पड़ेगा.

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

Exit mobile version