Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

WHO ने दी चेतावनी: जानलेवा वायरस 50 लाख और लोगों की जान लेगा, गंभीर चिंता का विषय

WHO ने दी चेतावनी: जानलेवा वायरस 50 लाख और लोगों की जान लेगा, गंभीर चिंता का विषय

WHO ने दी चेतावनी: गंभीर चिंता का विषय

WHO ने दी चेतावनी: गुरुवार को विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन ने चेतावनी दी है कि यूरोप में कोरोना वायरस संक्रमण से अगले वर्ष की शुरुआत में करीब 50 लाख और लोगों की मौत हो सकती है.

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें

यूरोप में WHO के निदेश हैन्स क्लूज ने गुरुवार को एक संवाददाता सम्‍मेलन में कहा, ‘क्षेत्र के 53 देशों में संक्रमण की वर्तमान दर गंभीर चिंता का विषय हैं.’ उन्‍होंने आगे कहा कि ‘एक विश्‍वसनीय अनुमान के अनुसार अगर वर्तमान स्‍थि‍ति जारी रही तो अगले वर्ष फरवरी तक करीब और 50 लाख लोगों की कोरोना से मौत होगी.’

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

उन्होंने कहा कि वायरस के फैलाव को रोकने वाले उपायों और कुछ क्षेत्रों में टीकाकरण की कम दर बताती है कि मामले क्यों बढ़ रहे हैं. डॉ क्लेज ने कहा कि पिछले एक हफ्ते में 53 देशों के क्षेत्र में कोविड के कारण लोगों के अस्पताल में भर्ती होने की दर दोगुनी से ज्यादा बढ़ी है. उन्होंने कहा कि अगर यह स्थिति जारी रहती है तो क्षेत्र में फरवरी तक पांच लाख और लोगों की महामारी के कारण मौत हो सकती है.

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

Exit mobile version