Home उत्तरप्रदेश अन्नदाता के नेता के आंसुओं ने धो दिये साजिशकर्ताओं के अरमांनो को, जन-तंत्र के आगे, बैरंग वापस हुई गन-तंत्र ?

अन्नदाता के नेता के आंसुओं ने धो दिये साजिशकर्ताओं के अरमांनो को, जन-तंत्र के आगे, बैरंग वापस हुई गन-तंत्र ?

0
अन्नदाता के नेता के आंसुओं ने धो दिये साजिशकर्ताओं के अरमांनो को, जन-तंत्र के आगे,  बैरंग वापस हुई गन-तंत्र ?
Kisan Neta Rakesh Tikait

अन्नदाता के आंदोलन को ध्वस्त करने की साजिश पर भारी पडा आंसुओं भरी अपील ?

गाजियाबाद: तीन कृषि कानूनों के खिलाफ 26 जनवरी को अन्नदाता द्वारा निकाली गई ट्रैक्टर रैली में हिंसा के बाद अन्नदाता और सरकार के बीच तनातनी और बढ़ गई है। वहीं प्रशासन आंदोलन को खत्म कराने की कवायद में जुटा है। इसी क्रम में गाजियाबाद में प्रदर्शन स्थल पर भारी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई थी और उसके बाद गाजियाबाद प्रशासन की तरफ से गाजीपुर बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों को स्थल छोड़ने की वॉर्निंग दी गई थी, लेकिन रात होते होते दिल्ली और उत्तर प्रदेश की पुलिस ने अपने कदम पीछे खींच लिए।

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ क्लिक करे

माना जा रहा है कि राकेश टिकैत के आंसुओं की वजह से केंद्र और यूपी सरकार बैकफुट पर आ गई हैं। टिकैत के अनशन के ऐलान के बाद पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हजारों घरों में भी लोगों ने शाम का खाना नहीं खाया और उनके समर्थन में किसान जुटने लगे। माना जा रहा है कि इसने आंदोलन को नई ऊर्जा दे दी है।

खाली हाथ लौटी पुलिस
दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर पर देर रात चले हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद पुलिस खाली हाथ लौट गई। यहां पुलिस के अलावा रैपिड एक्शन फोर्स भी तैनात की गई थी। रात 1 बजे पुलिस फोर्स यहां से चली गई। अन्नदाता अब अपना आंदोलन और तेज कर रहे हैं। रात को ही पड़ोसी राज्यों से किसानों के जत्थे दिल्ली की ओर रवाना होना शुरू हो गए। भिवाणी, मेरठ, बागपत से रात को ही अन्नदाता दिल्ली के लिए रवाना हो गए। राकेश टिकैत नए सिरे से आंदोलन में जोर लगा रहे हैं।

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ क्लिक करें

नरेश टिकैट हट गए थे आंदोलन से पीछे
दरअसल 26 जनवरी की हिंसा के कारण किसान संगठन बैकफुट पर आ गए थे और बाजी सरकार के हाथों में चली गई थी। लिहाजा जगह-जगह से प्रदर्शनकारियों को हटाने का काम शुरू हो गया। इसी सिलसिले में गाजीपुर बॉर्डर पर प्रशासन ने बिजली और पानी का कनेक्शन काट दिया। प्रशासन की ओर से कार्रवाई के बाद भारतीय किसान यूनियन के नेता नरेश टिकैट ने गुरुवार दोपहर घोषणा की कि हम अपना आंदोलन समाप्त कर देंगे। इसके बाद गाजियाबाद प्रशासन की ओर से धरना स्थल खाली करने का आदेश दिया गया। एक तरफ दिल्ली पुलिस के जवान थे और दूसरी ओर उत्तरप्रदेश पुलिस और एनएच-24 को बंद कर दिया गया।

राकेश टिकैत ने दी आत्महत्या की धमकी
इसके थोड़ी देर में किसान नेता राकेश टिकैत ने मंच से किसानों को संबोधित किया और इस दौरान वो रो पड़े। इस दौरान राकेश टिकैत ने केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए आंदोलन समाप्त करने से मना कर दिया। टिकैत ने स्पष्ट कर दिया कि यदि तीनों किसान कानून वापस नहीं होंगे तो वो खुदकुशी कर लेंगे। टिकैत के भावुक होकर रोने के बाद गाजीपुर बॉर्डर पर देर रात माहौल बदला दिखाई दिया।

“MA news” app डाऊनलोड करें और 4 IN 1 का मजा उठायें  + Facebook + Twitter + YouTube.

Download now

गाँवों में बढ़ा बवाल
गाजीपुर बॉर्डर पर राकेश टिकैत के रोने का असर ये हुआ कि उनके गांव में बवाल बढ़ गया। मुजफ्फरनगर में नरेश टिकैत ने रात में इमरजेंसी पंचायत बुला ली। इस पंचायत में हजारों अन्नदाता पहुंचे। वहीं गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों को हटाने के लिए लगाई गई पुलिस फोर्स को वापस बुला लिया गया।

फिर शुरू हुआ लंगर
किसानों के जुटते ही शाम के समय हटा लंगर भी यहां प्रदर्शनकारी किसानों ने फिर से शुरू कर दिया। इन लोगों का कहना है कि वो कृषि कानून को वापस लेने की उनकी मांग के पूरा होने तक यहां से नहीं हटेंगे। मेरठ, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, बुलंदशहर, खुर्जा से अन्नदाता आ रहे हैं। अब माना जा रहा है कि आज पूरे दिन के माहौल को देखा जाएगा, उसके बाद ही यूपी सरकार कोई कदम आगे बढ़ाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here