कन्नौज (यूपी) जिले में दिनदहाड़े गैंगस्टर को सरेआम एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सदर कोतवाली के गांव कुसमखोर निवासी नीलेश सोमवार सुबह करीब 11 बजे घर से निकलकर बाजार जा रहा था। इस दौरान गांव के बाहर अज्ञात लोगों ने नीलेश की गोली मारकर हत्या कर दी।
अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ क्लिक करें
दिनदहाड़े गैंगस्टर की सरेआम हत्या से
वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल घटनास्थल के लिए रवाना हुआ। बताया जा रहा है कि गांव के ही युवक की हत्या के आरोप में निरुद्ध नीलेश जेल से करीब 5 माह पहले रिहा होकर आया था। एसपी प्रशांत वर्मा ने बताया कि मर्डर की सूचना मिली है पुलिस मौके पर भेजी गई है।
निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ क्लिक करे
दण्डित किये जायेंगे नियम तोड़ने वाले लोग
मुख्यमंत्री ने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वालों को दंडित किया जाएगा। मुख्यमंत्री के अनुसार, कोरोना वायरस के खिलाफ युद्ध में मास्क एकमात्र “ढाल” है। ठाकरे ने कहा, “मास्क पहनें, अनुशासन बनाए रखें और लॉकडाउन से बचने के लिए सामाजिक दूरी बनाये रखने के नियम का पालन करें।” आगेे पढेें
कुंभ मेले पर भी मडरा रहा कोरोना का प्रकोप, इस बार होगा मात्र 28 दिन का ही आयोजन
पिछले कई दिनों से देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में अचानक उछाल आया है और उत्तराखण्ड सरकार ने इसी को देखते हुए हरिद्वार में आयोजित होने वाला कुंभ मेले में दो दिन की कटौती कर दी है, अब यह मेला 30 दिन के बजाय 28 दिनों का होगा जो 28 अप्रैल तक चलेगा। सरकार ने यह फैसला साधु संतों से बात करने के बाद लिया है। इस फैसले की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि जल्द ही मेले की अधिसूचना जारी की जाएगी। आगे पढें…