Home देश/विदेश बंगाल के लोगों से किसान मोर्चा की अपील, भाजपा के अलावा किसी को भी वोट दीजिये

बंगाल के लोगों से किसान मोर्चा की अपील, भाजपा के अलावा किसी को भी वोट दीजिये

0
बंगाल के लोगों से किसान मोर्चा की अपील, भाजपा के अलावा किसी को भी वोट दीजिये
Peasant Movement

नई दिल्ली: संयुक्त किसान मोर्चा ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के किसानों और अन्य लोगों से होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा के खिलाफ वोट करने की अपील की। किसान मोर्चा ने कहा कि चुनावी हार केंद्र की मोदी सरकार को तीनों नए कृषि कानूनों को वापस लेने के लिए मजबूर करेगी।

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करे

किसी भी पार्टी का समर्थन नहीं
एसकेएम नेता योगेंद्र यादव ने संवाददाताओं से कहा, ‘हम किसी भी पार्टी का समर्थन नहीं कर रहे हैं या लोगों से यह नहीं कर रहे हैं वे किसे वोट दें लेकिन हमारी एकमात्र अपील है कि भाजपा को सबक सिखाया जाए।’ एसकेएम ने एक पत्र भी जारी किया जिसमें राज्य के किसानों से भाजपा को वोट नहीं देने का आग्रह किया गया है।

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

मोर्चा ने जारी किया पत्र
मोर्चा ने पत्र में कहा कि चुनाव में हार से केंद्र सरकार कृषि कानूनों को रद्द करने के लिए मजबूर होगी। सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर ने भाजपा पर ‘‘देश कुछ कॉरपोरेटों को बेचने’ की कोशिश करने का आरोप लगाया और लोगों से अपने मताधिकार का प्रयोग सावधानीपूर्वक करने का आग्रह किया।

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करे

ब्रिटिश शासकों से भी बढ़कर मोदी सरकार
किसानों के आंदोलन को अपमानित करने के लिए केंद्र की निंदा करते हुए पाटकर ने आरोप लगाया कि ब्रिटिश शासकों ने भी ऐसे कृत्यों का सहारा नहीं लिया जैसा वर्तमान सरकार कर रही है। उन्होंने पश्चिम बंगाल विधानसभा में कृषि कानूनों के खिलाफ प्रस्ताव पारित किए जाने का स्वागत किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here