वाशिंगटन: अमेरिका में व्हाइट हाउस के उप प्रेस सचिव टी जे डुकलो को महिला पत्रकार पामेरी के निजी जीवन की जांच कराने एवं उसे मारने की धमकी देने पर एक सप्ताह के लिए निलंबित कर दिया है।
निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ क्लिक करे
बिना वेतन एक सप्ताह का निलंबन
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने शुक्रवार को यहां जारी एक बयान में कहा कि कथित तौर पर एक महिला रिपोर्टर को धमकी देने के बाद राष्ट्रपति जो बिडेन के उप प्रेस सचिव को बिना वेतन के एक सप्ताह के लिए निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने कहा, “इसके अलावा जब वह काम वापस लौटते है, तो उन्हें अब पोलितिको के किसी भी पत्रकार के साथ काम नहीं करने दिया जाएगा। यह भी माना जा रहा है कि यह पहला शख्स है जो राष्ट्रपति के निर्धारित मानकों के अनुसार काम नहीं कर रहा है।”
अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ क्लिक करें
डकलो ने मांगी माफ़ी
उन्होंने कहा कि श्री डकलो ने व्यक्तिगत तौर पर सुश्री पामेरी से अपने व्यवहार के लिए माफी माफी मांगी है।
‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें