Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

अमीन संघ का 11 सूत्रीय मांगो को लेकर तीन दिवसीय धरना प्रदर्शन जारी ।—————–चैतन्य नारायण।

IMG-20180116-WA0077.jpg

बाराबंकी– राजस्व संग्रह अमीन संघ उत्तर प्रदेश के आह्वान पर 11 सूत्रीय मांगों को लेकर तहसील इकाई रामनगर द्वारा तीन दिवसीय धरना प्रदर्शन तहसील रामनगर के कैंपस में चल रहा है  ग्रेड वेतन बढ़ाया जाना व वसूली के नाम पर अमीनो का शोषण न किया जाना व संवर्ग की पदोन्नति व्यवस्था नायब तहसीलदार के पद पर बहाल किया जाना व मोटरसाइकिल भत्ता आदि 11 सूत्री मांगों को लेकर संग्रह अमीन संघ धरने पर बैठा है इस धरने पर अमीन संघ अध्यक्ष बांकेलाल, मंत्री कौशल कुमार शर्मा ,प्रदीप कुमार सिंह, संजय द्विवेदी ,अनिल कुमार सिंह ,रविशंकर ,मनोज ,मधुकर आदि अमीन धरने पर बैठे हैं

Exit mobile version