29 C
Mumbai
Tuesday, May 7, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

उन्नाव: शिक्षकों ने किया विशाल प्रदर्शन

रिपोर्ट- विपिन निगम

न्यूज डेस्क (यूपी) उन्नाव: यूपी के उन्नाव मे उत्तर प्रदेशीय शिक्षक महासंघ के बैनर तले प्रान्तीय अध्यक्ष डॉ दिनेश चंद्र शर्मा तथा संयोजक ओम प्रकाश शर्मा के आवाह्न पर पुरानी पेंशन बहाली सहित अपनी 12 सूत्रीय मांगों के समर्थन में एवं प्रेरणा एप्प के विरोध में जनपदीय महासंघ अध्यक्ष बृजेश पांडेय व संयोजक चन्द्र प्रकाश शुक्ला छुन्ना के नेतृत्व में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी परिसर में मंगलवार 21 जनवरी को सुबह 10 बजे से विशाल धरना प्रदर्शन आयोजित हुआ, जिसने ऐतिहासिक रूप ले लिया। अध्यक्ष बृजेश पांडेय ने अपने सम्बोधन में कहा कि सरकार द्वारा और सरकार के सलाहकार नीति नियंता प्रशासकों द्वारा लगातार हमारे अधिकार व सम्मान पर हमले हो रहे है , अगर सरकार की तानाशाही, शोषक व अपमानजनक नीतियों का विरोध हमने नही किया तो हमारा अस्तित्व समाप्त कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि हमने विरोध नही किया तो हमारी आने वाली पीढियां हमको कायर कहेंगी।
अध्यक्ष माध्यमिक शिक्षक संघ चंद्र प्रकाश शुक्ला ने कहा कि ये लड़ाई हमारी है और हम सबको मिलकर लड़नी है, यदि हम चूक गए तो भविष्य में पछताने के सिवाय कुछ नही बचेगा। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री गजेंद्र वर्मा ने कहा कि हमारे सेनापति प्रांतीय अध्यक्ष डॉ दिनेश चंद्र शर्मा की हुंकार से सरकार के हाथ पैर फूल गए है और अब सरकार द्वारा तरह तरह के आदेश निर्गत कर आंदोलन को कमजोर करने की असफल कोशिश की जा रही है। माध्यमिक शिक्षक संघ के महामंत्री देवेंद्र सिंह ने शिक्षको को अपने सम्मान एवं सुरक्षा के लिए जागरूक रहने की अपील की।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि हम ऐसी गूंगी बहरी सरकार से पूछना चाहते है कि क्या आकस्मिक अवकाश भी पूर्व से लेना पड़ता है। उन्होंने कहा कि आकस्मिक अवकाश का मतलब क्या होता है, जब हम अचानक कोई परेशानी आये तो पहले हम किसी कैफे में जाये, उस पर अपना अवकाश चढ़वाये। उन्होंने कहा ये सब नही चलेगा।
धरने को उपाध्यक्ष सत्य प्रकाश द्विवेदी , विवेक द्विवेदी, नीरज श्रीवास्तव , मियागंज अध्यक्ष अविनाश तिवारी, बिछिया अध्यक्ष वेद नारायन मिश्र, हिलौली अध्यक्ष विकास सिंह, औरास अध्यक्ष शशांक भूषण तिवारी, सफीपुर अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह सहित अन्य ब्लॉकों के अध्यक्षों एवं पदाधिकारियों ने भी सम्बोधित किया। धरने में मुख्य रूप से संजीव संखवार, विश्वनाथ सिंह, अजय कटियार,आदित्य सिंह, सौरभ सिंह, मोहम्मद जुबैर अख़्तर आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन प्राथमिक शिक्षक संघ के महामंत्री गजेंद्र वर्मा ने किया।
गौरतलब है कि आज सुबह से ही पूरे जिले के शिक्षकों ने अपने अपने विद्यालयो में पूर्ण रूप से तालाबंदी करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर में ठंड की परवाह न करते हुए हजारों शिक्षक आ डटे, इस बीच सरकार विरोधी नारे लगते रहे और प्रेरणा एप्प को वापिस लेने, पुरानी पेंशन लागू करने की मांग उत्तर प्रदेश शिक्षक महासंघ के मंच से होती रही।

Latest news

ना ही पक्ष ना ही विपक्ष, जनता के सवाल सबके समक्ष

spot_img
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »