About

ABHIVYAKTI

Our Newspaper does Fight Against Injustice, Child Labour & Victimize Women, Corruption & Crime. And This newspaper distribute to free of cost by Organization (This news paper Organized by SRAMIK UTTHAN EVAM SAMAJIK KALYANKARI ASSOCIATION). YOU can help our organization , you can donate your donation on account of our Organization , Organization’s (NGO) State Bank of India Saving Account number is a/c – 34005535892…and IFSC : SBIN0001053 ….or you can donate by google pay on this No. 9004761777.

यह अखबार संगठन (यह समाचार पत्र श्रमिक उत्थान एंव सामाजिक कल्याणकारी असोसिएशन द्वारा संचालित ) द्वारा मुफ्त में वितरित किया जाता है। आप हमारे संगठन की मदद कर सकते हैं, आप हमारे संगठन के खाते में अनुदान / चन्दा दान कर सकते हैं, आप अपने विज्ञापन / संदेश / प्रचार के लिये आप गूगल पे के मध्यम से भी इस नंबर 9004761777 पर अनुदान / चन्दा दान कर सकते हैं। आपकी मदद संस्था को साहस और शक्ति प्रदान करेगी। धन्यवाद !

संस्था द्वारा आप से सहयोग के लिये आग्रह : –

प्रिय अनुदान दाताओं, विज्ञापन दाताओं, अभिकर्ताओं, सुधि पाठकों व संमानित जनों, संस्था आपको विश्वास दिलाती है कि आपका बहुमूल्य योगदान, सहयोग निरर्थक नहीं जाने दिया जायेगा, संस्था अपने समाचार पत्र ‘मानवाधिकार अभिव्यक्ति’ के माध्यम से सभी ज्वलंत समस्याओं, भ्रष्टाचार व अपराध, बाल श्रम व महिला उत्पीड़न व अन्याय का पुरजोर विरोध ही नही अपितु निष्पक्षता और निडरता के साथ इनके खिलाफ पुरजोर आवाज बुलंद करेगी, साथ ही गरीब मजलूमों की आवाज शासन व प्रशसान के कानों तक पहुंचाने का कार्य करेगी एवं उचित न्याय दिलाने के लिये कटिबद्ध है, तथा इस पत्र का कोई मूल्य नहीं है इसे गरीब बयोवृद्ध व दिव्यांग जनों, विधवाओं / असहाय महिलाओं वितरकों की सहायता मात्र हेतु सहयोग राशि रु. 1 / – निर्धारित की गयी है जो वितरकों व इससे संंबन्धित जनों को प्राप्त होगा / प्रदान किया जा सकेगा या पत्र वितरण संबन्धी अन्य खर्च के रूप में खर्च किया जा सकेगा, व संंबन्धित अन्य माध्यम से आप तक समाचार खबर पहुंचाने के कार्य में सहयोग प्रदान करेगा। अतः आपका बहुमूल्य सहयेग आपेक्षाकृत है, अपना बहुमूल्य सहयोग अवश्य प्रदान करें।

घन्यवाद

आपके सहयोग का आभारी

NGO – श्रमिक उत्थान एंव सामाजिक कल्याणकारी असो. (भारत) .