Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

एम्स – सुशांत की हत्या नहीं, की आत्महत्या, मुंबई के अस्पताल की राय पर जाहिर की सहमति

नई दिल्ली : सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में हाल के घटनाक्रमों को लेकर एक रिपोर्ट्स सामने आई हैं जिसमें दिल्ली एम्स के डॉक्टरों ने दावा किया है कि दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता की हत्या नहीं की गई बल्कि उन्होंने आत्महत्या की।

एम्स पैनल ने सहमति जताई
एनडीटीवी की खबर के अनुसार एम्स पैनल ने मुंबई के उस अस्पताल की राय पर अपनी सहमति जाहिर की है, जिसने अभिनेता का पोस्टमार्टम किया था। मुंबई के अस्पताल ने शव परीक्षण रिपोर्ट में मौत के कारण के रूप में “फांसी के कारण श्वास अवरोध” का जिक्र किया था। सूत्रों ने बताया कि अब सीबीआई अभिनेता की मौत का एंगल आत्महत्या पर रख सकती है और उसके मुताबिक आगे जांच कर सकती है।

अब आत्महत्या एंगल पर होगी जांच
सीबीआई सूत्रों के अनुसार, “हत्या के एंगल सहित सभी पहलुओं पर गौर किया जा रहा है। अभी तक इसे हत्या का मामला साबित करने के लिए कोई सबूत नहीं मिल पाया है। यदि जांच के दौरान, हमें कोई सबूत मिलता है, तो इस मामले के साथ हत्या का आरोप जोड़ा जाएगा। एफआईआर में आत्महत्या और अन्य आरोपों की जांच की जा रही है। 34 वर्षीय फिल्म स्टार सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को अपने मुंबई स्थित अपार्टमेंट में मृत पाए गए।

Exit mobile version