Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

एस0डी0एम0ने अवैध शराब बनाने वाले संभावित गाँवो का किया दौरा ।———————-चैतन्य नारायण

IMG-20180115-WA0148

बाराबंकी— उप जिलाधिकारी रामनगर रामनारायण ने घाघरा नदी के किनारों पर निवास करने वाले मल्लाह निषाद जाति के लोगों को कच्ची शराब न बनाने की हिदायत दी जिले में शराब से होने वाली घटनाओं को देखते हुए उप जिलाधिकारी ने उठाया यह कदम ज्ञात हो कि बड़नपुर ग्राम अंतर्गत घाघरा नदी के किनारे स्थित डीपो पर अक्सर कच्ची शराब बनने की खबरे  मिल रही थी जिससे उप जिलाधिकारी ने वहां पहुंचकर लोगों को हिदायत दी व वहां पर मौजूद महिलाओं की समस्याएं भी सुनी व सही जीवन जीने के लिए उन्हें जागरुक भी किया।

Exit mobile version