Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

कश्मीर : थोड़ी छूट के बाद हालात ने ली करवट, 6 लोग हताहत

रिपोर्ट – सज्जाद अली नायाणी

कश्मीर – भारतीय सुरक्षा बलों ने ज़िला गान्दरबल और रामबन में कार्यवाही करते हुए छह लोगों की मौत जबकि एक सुरक्षा अधिकारी ने स्वयं को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

कश्मीर मीडिया सर्विस में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार भारतीय सुरक्षा बलों ने गान्दरबल के क्षेत्र नरानग का घेराव कर लिया और सर्च आप्रेशन के दौरान तीन लोगों के मारे जाने की खबर।

रिपोर्ट में बताया गया है कि कश्मीर के रामबन ज़िले के बटूटे क्षेत्र में तीन लोगों की कार्यवाही के दौरान हुई मौत। रिपोर्ट में बताया गया है कि प्रदर्शनकारियों के हमलें एक जवान शहीद हो गया जबकि एक घायल हो गया।

दूसरी ओर कश्मीर में तैनात भारतीय सेना के एक अधिकारी ने अपनी सरकारी रायफ़ल से स्वयं को गोली मार कर आत्महत्या कर ली।

केएमएस के अनुसार जम्मू में रेल हेड काम्पलेक्स के पास चेक पोस्ट पर तैनात इंडो तिब्बती बार्डर फ़ोर्स के स्टंट सब इस्पेक्टर जसवंत सिंह मृत अवस्था में पाये गये।

Exit mobile version