Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

कानपुर अज्ञात बाइक की टक्कर से छात्रा घायल वहीं आर्यनगर में वृद्ध के मकान पर दबंगों ने किया कब्जा । ——- फहीम रज़ा

– घाटमपुर – साढ़ चौकी क्षेत्र के गांव रातेपुर मे स्थित प्राथमिक विद्यालय के सामने अज्ञात मोटर साइकिल ने स्कूल जा रही छात्रा आरती उम्र 5 वर्ष पुत्री प्रमोद पांडेय निवासी दुन्दरा फतेपुर को टक्कर मार दी। जानकारी पा पहुचे परिजनो ने छात्रा को निजी अस्पताल लेकर गए। छात्रा अपनी बुआ के यहां रातेपुर में रहकर पढ़ाई कर रही है। इस स्थान पर बच्चो के साथ हमेशा इस प्रकार की घटना घटित हो रहती है। क्योंकि स्कूल के सामने कोई स्पीड ब्रेकर नही है।
– कानपुर: कोहना थाना क्षेत्र के आर्यनगर वृद्ध के मकान पर दबंगों ने किया कब्जा, शादी समारोह में जाने के दौरान किया कब्जा, आत्महत्या करने जा रहे वृद्ध को लोगों ने रोका, पुलिस के विरोध में लोग कर रहें नारेबाजी, पुलिस की मिलीभगत से किया गया कब्जा।

Exit mobile version