Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

खाश खबरों के साथ –

रिपोर्ट – नरेन्द्र पंडित / धर्मेन्द्र मिश्रा –

प्रयागराज………अमिताभ नही होंगे कुम्भ के ब्रांड एंबेसड

मिलेनियम स्टार अमिताभ बच्चन नहीं होंगे कुम्भ के ब्रांड अम्बेसडर,
योगी सरकार ने किसी के भी ब्रांड अम्बेसडर न बनाने का लिया फैसला,
चीफ सेक्रेटरी अनूप चन्द्र पाण्डेय ने सभी अटकलों पर लगाया विराम,
कहा कुम्भ खुद ही अपने आप में है देश दुनिया में बड़ा ब्रांड,
अमिताभ बच्चन का जन्म प्रयाग राज में होने से लग रहे थे कयास,
टीवी चैनलों पर दिखे विज्ञापनों के बाद इस बात को मिला था बल।

लखनऊ………लखनऊ में कल्याण

राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह लखनऊ पहुँचे, 5 जनवरी को अपना जन्मदिन लखनऊ में मनायेंगे कल्याण सिंह।

बरेली……अतीक का आतंक बरकरार, जेल अधिकारी खौफ़जदा

अतीक के आतंक से खौफज़दा हैं जेल अधिकारी,
खौफ़ का आलम ये कि माफ़िया अतीक अहमद की जेल बदलने की जेलर ने लगाई गुहार,
बरेली जेल में अपना प्रभुत्व जमा रहा है,अपराधी अतीक अहमद,
जेल के आलाधिकारीयों की काबिलियत पर बड़ा सवाल,
अतीक से निपटने में जेल के सूरमा नाक़ाम।

अतीक अहमद का गुंडई मामला, लखनऊ पुलिस के हाथ लगे कई अहम सबूत, सूत्र

अतीक अहमद की जेल में गुंडई मामले में अहम सबूत लखनऊ पुलिस के पास,
लखनऊ पुलिस ने इलाहाबाद में अतीक के बारे कई अहम जानकारियां निकालीं,
सूत्र का दावा
लखनऊ पुलिस के पास अतीक के ऑडियो मौजूद , जिसमें अतीक जेल अधिकारियों से सेटिंग का दावा कर रहा है,
सूत्र के अनुसार अतीक बोलता है-जेलर समेत आलाधिकारी अतीक की जेब मे रहते हैं।

अयोध्या पर ‘सुप्रीम’ फैसले का दिन, क्या फास्ट ट्रैक में जाएगा राम मंदिर मामला?

सुप्रीम कोर्ट राजनीतिक नजरिए से बेहद संवेदनशील राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद में दायर अपीलों पर शुक्रवार को सुनवाई करेगा, यह मामला चीफ जस्टिस रंजन गोगोई और जस्टिस संजय किशन कौल की पीठ के समक्ष लिस्टेड है, जिस पर शुक्रवार सुबह 10:40-10:45 से सुनवाई शुरू हो सकती है, इस दौरान पीठ मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट के सितंबर 2010 के फैसले के खिलाफ दायर 14 अपीलों पर सुनवाई के लिए तीन सदस्यीय न्यायमूर्तियों की पीठ भी गठित कर सकती है।
आपको बता दें कि इस मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अपने फैसले में 2.77 एकड़ भूमि का सुन्नी वक्फ बोर्ड, निर्मोही अखाड़ा और राम लला के बीच समान रूप से बंटवारा करने का आदेश दिया था, शीर्ष अदालत ने पिछले साल 29 अक्टूबर को कहा था कि यह मामला जनवरी के प्रथम सप्ताह में उचित पीठ के समक्ष सूचीबद्ध होगा, जो इसकी सुनवाई का कार्यक्रम निर्धारित करेगी, बाद में अखिल भारत हिन्दू महासभा ने एक अर्जी दायर कर सुनवाई की तारीख पहले करने का अनुरोध किया था, परंतु सुप्रीम कोर्ट ने ऐसा करने से इंकार कर दिया था।
शीर्ष अदालत ने कहा था कि 29 अक्टूबर को ही इस मामले की सुनवाई के बारे में आदेश पारित किया जा चुका है, हिन्दू महासभा इस मामले में मूल वादकारियों में से एक एम सिद्दीक के वारिसों द्वारा दायर अपील में एक प्रतिवादी है, इससे पहले 27 सितंबर 2018 को तत्कालीन चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय पीठ ने 2-1 के बहुमत से 1994 के एक फैसले में की गई अपनी टिप्पणी पर नए सिरे से विचार करने के लिए मामले को पांच न्यायमूर्तियों की खंडपीठ के पास भेजने से इंकार कर दिया था।

2019 के रथ पर मोदी हुए सवार, राहुल गांधी को अब भी इंतजार

साल के पहले दिन टीवी पर इंटरव्यू और 24 घंटे के बाद ही 2019 लोकसभा चुनाव की पहली रैली, एक-एक कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी बिसात बिछानी शुरू कर दी है, 2019 के लोकसभा चुनाव प्रचार का आगाज गुरुवार को पंजाब के गुरुदासपुर के रैली के जरिए किया, पीएम मोदी का जनवरी-फरवरी में 20 राज्यों में कुल 100 रैलियां करने प्लान है, जबकि विपक्षी दलों की ओर से किसी भी पार्टी ने अभी तक चुनावी बिगुल नहीं फूंका है, इस तरह से इस साल की सबसे बड़ी सियासी लड़ाई में बीजेपी बढ़त बनाती हुई नजर आ रही है।
लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले पीएम मोदी ने 20 राज्यों की ऐसी 123 लोकसभा सीटों पर रैलियां करने का फोकस किया है, जिन्हें 2014 के लोकसभा चुनाव में मोदी लहर के बावजूद बीजेपी जीत नहीं सकी थी, ऐसे में अब पीएम ने सरकारी कार्यक्रमों और जनसभाओं के जरिए इन सीटों के मतदाताओं तक पहुंचने की रणनीति बनाई है।

अमेठी में आज हाईवोल्टेज टक्कर, राहुल-स्मृति होंगे आमने-सामने

हाल ही में तीन राज्यों की सियासी जंग फतह करने के बाद पहली बार कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को अमेठी पहुंच रहे हैं, उनके खिलाफ अमेठी से चुनाव लड़ चुकीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी इसी क्षेत्र में होंगी, 2014 के बाद पहली बार दोनों दिग्गज एक ही दिन अमेठी में होंगे, ऐसे में दोनों नेताओं के तंज से अमेठी का सियासी पारा गर्म होने की संभावना है, लेकिन आखिरी वक्त में राहुल के कार्यक्रम में बदलाव किए गए हैं।
राहुल गांधी के दौर में अचानक बदलाव किया गया है, राहुल अब लखनऊ अमौसी एयरपोर्ट की जगह रायबेरली के फुरसतगंज उतरेंगे, जहां पार्टी के नेता उनका स्वागत करेंगे, इसके बाद राहुल शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र के गौरीगंज में अभिवक्ताओं के कार्यक्रम में शामिल होंगे, बता दें कि संसद सत्र के चलते राहुल के पहले से तय कार्यक्रमों में बदलाव किए गए हैं।
राहुल गांधी अमेठी के अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे, वह किसानों के साथ उनकी हालत पर चर्चा, नोटबंदी और राफेल के मुद्दे पर मोदी सरकार को घेर सकते हैं, जबकि केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी भी शुक्रवार को यहां कंबल वितरण कार्यक्रम में शिरकत करेंगी, राघवराम सेवा संस्थान अमेठी में यह कार्यक्रम कर रहा है, इसके अलावा वह अमेठी में एक आवासीय विद्यालय की आधारशिला रखेंगी और सीएचसी गौरीगंज में सीटी स्कैन मशीन का उद्घाटन भी करेंगी।
राहुल गांधी के गढ़ अमेठी में बीजेपी की सक्रियता और स्मृति ईरानी की मौजूदगी से कांग्रेसी खेमे में बेचैनी बढ़ गई है, दरअसल अमेठी गांधी परिवार की परंपरागत संसदीय सीट मानी जाती है, बीजेपी की स्मृति ईरानी ने 2014 में राहुल के खिलाफ चुनाव लड़ी थीं, हालांकि वो जीत नहीं सकी थीं, लेकिन उन्होंने अमेठी से नाता नहीं तोड़ा।

Exit mobile version