Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

धुए में पनपता काला कारोबार ।

रिपोर्ट – विजय गुप्ता

कानपुर – अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के चलते पुलिस अधीक्षक कानपुर नगर के कुशल निर्देशन पर कानपुर के बाबू पुरवा थाना अंतर्गत बाबू पुरवा चौकी क्षेत्र में मुखबिर की सूचना पर पकड़ा गया जनता को चूना लगाने वाला अभियुक्त बशीर काफी दिनों से शहर में बिक रही फेमस व रजिस्टर्ड बीड़ीयो के नकली रैपर बना लोकल बीड़ी भर प्रदेश व प्रदेश के विभिन्न शहरों में धड़ल्ले से करता था काला कारोबार ।

थाना प्रभारी अमित सिंह ।

वही मुखबिर द्वारा थाना प्रभारी अमित सिंह तोमर को सूचना मिलते ही तत्काल एक्शन में आकर थाने के सिपाहियों व चौकी प्रभारियों द्वारा एक टीम बनाकर सही समय पर बशीर पुत्र बकर खान निवासी 130/ 235 बाबू पुरवा कानपुर नगर को 28 बोरा फैंसी बीड़ीयो के रैपर (जीत बीड़ी, बंदूक बीड़ी, फैंसी बीड़ी) अन्य कई फेमस बीड़ीयो के रैपर तथा बेचे हुए माल की रकम 76300 रुपए के साथ धर दबोचा तथा साथ ही इस काले कारोबार में हिस्सा दे रहे छह अभियुक्तों को और गिरफ्तार किया है जिनसे पूछताछ जारी है।

गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी बाबू पुरवा अमित सिंह तोमर, चौकी प्रभारी बाबू पुरवा राजेंद्र कुमार रावत, चौकी प्रभारी बेगम पुरवा अनूप कुमार, कांस्टेबल आमिर रजा,
कांस्टेबल रामकेश, कांस्टेबल अरुन कुमार,
कांस्टेबल दीपक कुमार, कांस्टेबल अनुपम आदि शामिल।

Exit mobile version