Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

बिग ब्रेकिंग – 1 – पूणे में घूसखोर तहसीलदार गिरफ्तार । 2 – नालासोपारा में अवैध केरोसिन पर छापेमारी ।

रिपोर्ट – डॉ. बीनू वर्गिस

पुणे – 1 करोड़ रुपया घूस लेते हुए तहसीलदार आरोपी सचिन डोंगरे गिरफ्तार ।

मुबंई – आज दिनांक 29/12/2018 को समय 5 ; 30 बजे के आसपास वालीव पुलिस स्टेशन अंतर्गत गौराईपाडा स्थित विकास सिंह नामक व्यक्ति के यहां अवैध केरोसिन विक्री हेतु करने की सूचना मिली। इसके बाद पालघर जिले के कप्तान गौरव सिंह की विशेष गुन्हे प्रतिबंधक टीम के पुलिस उपनिरीक्षक मल्हार थोरात व स.पु.उ.नि. सुरेंद्र शिवदे और वसई,अतिरिक्त कप्तान विजयकांत सागर की टीम की और से पुलिस हलवलदार दशरथ वसावे,काले व पुलिस सिपाही जाधव आदि द्वारा सूचना के आधार पर छापेमारी कर 230 लीटर नीले रंग केरोसिन का जखीरा बरामद किया गया।

Exit mobile version