Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

यूपी: अंबेडकरनगर में मजदूर की गला रेतकर हत्या।

यूपी: अंबेडकरनगर में मजदूर की गला रेतकर हत्या।

न्यूज डेस्क(यूपी) अंबेडकरनगर: उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर में जलालपुर क्षेत्र के उसरहा में एक व्यक्ति की गला रेतकर हत्या कर दी गई। घर से करीब 500 मीटर की दूरी पर गन्ने के खेत में मिला शव। सूचना  पर पुलिस मौके पर पहुंची है।
जलालपुर थाना क्षेत्र के उसरहा निवासी लालमन 40 पुत्र रामलाल मजदूरी करता था। बुधवार की शाम को लालमन जलालपुर कस्बे में मजदूरी करके घर वापस लौट रहा था।  गुरुवार की सुबह गन्ने के खेत में लाश मिली ।

बताया जाता है कि गला रेतकर हत्या करके शव को गांव से 500 मीटर की दूरी पर गन्ने के खेत में ठिकाने लगा दिया गया। सुबह खेत में काम करने गए लोगों ने शव को देखा । सूचना पर जलालपुर थानाध्यक्ष प्रदुम्न सिंह, सीओ आरपी राय पहुंचे। पुलिस ने शव को कबूल में लेने का प्रयास किया लेकिन आक्रोशित ग्रामीण शव को उठाने नहीं दे रहे हैं। इस बीच अपर पुलिस अधीक्षक अवनीश कुमार मिश्र भी मौके पर पहुंचे। एएसपी ने ग्रामीणों को समझाने बुझाने का प्रयास किया। ग्रामीण हत्यारों का पता लगाकर शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे। लालमन निषाद की सुनियोजित ढंग से की गई हत्या के कारणों का स्पष्ट पता अभी नहीं चल सका है।

एएसपी अवनीश कुमार मिश्र ने बताया कि घटना के कारणों की छानबीन की जा रही है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने का प्रयास हो रहा है। दुस्साहसिक ढ़ंग से हुई हत्या की घटना की तरह तरह की चर्चा है।

Exit mobile version