Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

वाशिंग्टन ने अपने पांव पर मारी कुल्हाड़ी, अमरीकी प्रतिबंधों के कारण तेल ढोने का खर्च आठ गुना बढ़ गया!

रिपोर्ट – सज्जाद अली नायाणी

फ़्रांसीसी अख़बार लीज़ीको ने ईरान के ख़िलाफ़ अमरीकी प्रतिबंधों पर टिप्पणी करते हुए कहा कि इन प्रतिबंधों के कारण एशिया और फ़ार्स खाड़ी के बीच तेल सप्लाई का ख़र्चा आठ गुना बढ़ गया है।

विदेश – लीज़ीको ने बताया कि अमरीकी प्रतिबंधों का नतीजा यह निकला है कि जो चीनी कंपनियां ईरान के साथ व्यापार कर रही हैं उनके साथ व्यापार रोक दिया गया है। अख़बार ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि फ़ार्स की खाड़ी से 2 लाख 70 हज़ार टन तेल सिंगापुर पहुंचाने का ख़र्च 2 लाख 94 हज़ार डालर है जबकि यह ख़र्च पहले 39 हज़ार डालर ही होता था।

रिपोर्ट के अनुसार एक बैरल तेल ले जाने का जो ख़र्च पहले था अब वह बढ़कर आठ गुना हो गया है। यह आंकड़े लंदन स्थित बाल्टिक एक्सचेंज ने दिए हैं और बताया है कि तेहरान पर प्रतिबंध लगाने का बहुत बड़ा नुकसान बहुत से देशों को हो रहा है।

Exit mobile version