Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

सपा सरंक्षक और संस्थापक मुलायम सिंह यादव कोरोना पॉजिटिव, जल्द स्वस्थ होने की कामना

लखनऊ – पूर्व रक्षा मंत्री और समाजवादी पार्टी के सरंक्षक और संस्थापक मुलायम सिंह यादव कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के उपरांत चिकित्सकों की देख रेख जारी है। फिलहाल उनमें कोरोना के एक भी लक्षण नहीं हैं।

सपा ने ट्वीट कर दी जानकारी
सपा ने बुधवार रात अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किए गए ट्वीट में इसकी पुष्टि करते हुए कहा, ”समाजवादी पार्टी संस्थापक आदरणीय नेताजी मुलायम सिंह यादव की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद चिकित्सकों की देखरेख जारी है। फिलहाल उनमें कोरोना का एक भी लक्षण नहीं है।”

पत्नी साधना गुप्ता की रिपोर्ट भी पॉजिटिव
इसके अलावा उनकी पत्नी साधना गुप्ता की भी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बताया जा रहा है कि मुलायम सिंह को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी जिसके बाद उनकी कोरोना जांच की गई। जांच में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

मेदांता में कुछ दिन पहले हुए थे भर्ती
मुलायम सिंह यादव कुछ दिन पहले ही मेदांता में भर्ती हुए थे। उनकी स्थिति अब पहले से काफी बेहतर है। हालांकि अभी वह पूरी तरह से स्वस्थ नहीं है। यादव (80) को मूत्र नली में संक्रमण की शिकायत पर लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

Exit mobile version