Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

अधिवक्ताओ ने दिया ज्ञापन,कुँए से निकला साँड़, वार्षिकोत्सव व पुरस्कारवितण समारोह का हुआ आयोजन।—————————–चैतन्य नारायण।

1- बाराबंकी ————-
कस्बा रामनगर के धमेड़ी मोहल्ले में स्थित कुँए में सांड के गिर जाने से मुहल्ला वासियो ने इसकी सुचना फायर सर्विस को दी लेकिन वहा पानी की व्यवस्था न हो पाने के कारण रस्सों द्वारा फायर कर्मियो ने अपने प्रयास से सांड को सुरक्षित कुँए से बाहर निकाला वहीं इनके सहयोग में हिंदू युवा वाहिनी के ब्लॉक प्रभारी निर्मल मिश्रा व मोहल्ला वासियो ने भरपूर सहयोग किया

2–बाराबंकी ———
ग्राम पंचायत कटियारा प्राथमिक विद्यालय में आज वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया जिस के मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी संजय शुक्ल ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण कर के कार्यक्रम की शुरुआत की कार्यक्रम की शुरुआत प्राथमिक विद्यालय कटियारा की बालिकाओं के द्वारा सरस्वती वंदना गीत से हुई विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया खंड शिक्षा अधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय कटियारा के अंग्रेजी माध्यम में विद्यालय के चयनित होने पर बधाई दी समारोह के शुभारम्भ से पहले विद्यालय परिवार के साथ बच्चों की रैली गाजे बाजे के साथ पूरे गांव में गली गली घूमी तथा शैक्षिक जागरण का संदेश दिया
3—-बाराबंकी —————— ट्रस्ट इंडिया वेल्थ प्रोजेक्ट बाराबंकी द्वारा ग्राम ददौरा में आयोजित दि लिप्रोसी मिशन ट्रस्ट इंडिया के सहयोग से साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संजय कुमार यादव सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया और अपने विचार व्यक्त करते हुए लोगों को सड़क सुरक्षा व बेटियों की शिक्षा व उनके विकास एवं दहेज उत्पीड़न संबंधी जरूरी जानकारी लोगों को दी जागरूकता के इसी क्रम में नौशाद हसन अंसारी मिशन के प्रोजेक्ट मैनेजर ने कहा कि रामनगर ब्लाक के 75 गांव में इसी प्रकार से जागरूकता के शिविर चलाए जाएंगे और लोगों को जागरुक करने का पूरा प्रयास किया जाएगा इसी क्रम में उप निरीक्षक रामसमुझ यादव ने लोगों को शिक्षा देते हुए कहा कि पढ़ी लिखी नारी ही परिवार व समाज को सही दिशा देती है जागरूकता के इसी क्रम में ग्राम प्रधान कल्पना तिवारी ने सभा में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए लोगों को जागरुक किया व उपरोक्त बातों की ओर लोगों का ध्यान आकर्षित किया जिनके संबोधन पर भाव विभोर होकर लोगों ने अतिथियों के प्रति ताली बजाकर सम्मान प्रकट किया इस अवसर पर बृजेश शुक्ला राजू व समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे

4—बाराबंकी———-तहसील रामनगर बाराबंकी के अधिवक्ताओ ने एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी रामनगर रामनारायण को सौपा है जिसमे हैदरगढ़ तहसील में लेखपाल से हुए विवाद में अधिवक्ताओ की एफ0आई0आर0 न दर्ज होने पर आंदोलन की चेतावनी दी हैइस मौके पर बार के अध्यक्ष राममोहन शुक्ल व महामंत्री सुरेश मिश्र व पूर्व महामंत्री शिवप्रकाश अवस्थी आदि अधिवक्ता  उपस्थित थे।

Exit mobile version