32 C
Mumbai
Tuesday, May 7, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

ससुरालीजनों पर एफ0आई0आर0 दर्ज,गाँववासी अँधेरे में रहने को मजबूर,वार्षिकोत्सव संपन्न।—————–चैतन्य ।

1——- बाराबंकी ———-
गायत्री बाल शिक्षा निकेतन विद्यालय गणेशपुर में आज रजत जयंती एवं वार्षिक समारोह को विद्यालय के स्टाफ व विद्यार्थियों द्वारा बड़े ही हर्ष के साथ मनाया गया समारोह के मुख्य अतिथि विधायक शरद अवस्थी द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया इसी क्रम में प्रबंधक द्वारा विधायक का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया जिसके बाद बालिकाओं द्वारा सरस्वती वंदना की मोहक प्रस्तुति दी गई फिर अन्य बालिकाओं द्वारा स्वागत गीत की सुंदर प्रस्तुति दी गई छोटी बालिकाओं द्वारा गीत चंदा चमके चमचम पेश किया गया व कार्यक्रम के आगे के क्रम में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, छोटी सी प्यारी सी ,स्वच्छ भारत अभियान, उठो देश के वीर जवानों ,बाल कवि सम्मेलन ,जीना है तो शराब मत पीना ,होली गीत, इंग्लिश ड्रामा ,सहित जन जागरूकता के कार्यक्रम बच्चों द्वारा पेश किए गए जिस पर उपस्थित जनसमूह बार बार ताली बजाकर बच्चों का उत्साहवर्धन करता रहा इस अवसर पर पूर्व ब्लाक प्रमुख राजन सिंह ग्राम प्रधान प्रवीण अवस्थी दीपू प्रबंधक अवधेश कुमार शुक्ला समस्त विद्यालय स्टाफ विद्यार्थी हुआ जनसमुदाय सहभागी रहा

 

2—-बाराबंकी———
ग्राम ददौरा में लगभग 4 माह से विद्युत विभाग की उदासीनता के चलते दलित बस्ती में लगा ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण लगभग दो दर्जन आवासों में रहने वाले लोग अंधेरे में रहने को मजबूर हैं ग्रामीणों द्वारा अधिशासी अभियंता बुढ़वल से कई बार शिकायत की गई किंतु कोई कार्यवाही नहीं की गई, जिससे ग्रामीणों में विद्युत विभाग के कर्मचारियों के प्रति आक्रोश व्याप्त है ग्राम निवासी काशीराम पुत्र मेवा लाल, रामतीरथ , सुनील पंडित आदि ने बताया की कई बार शिकायत की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है, जबकि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का 24 घंटे में ट्रांसफार्मर बदलने का आदेश है ऐसे में सरकार की छवि को धूमिल करने में विद्युत विभाग के कर्मचारी लगे हैं

 

3—बाराबंकी—थाना रामनगर अन्तर्गत ग्राम लहड़रा में पति पत्नी में हुए विवाद में पत्नी की हालत हुई गंभीर।
परिजन ले गए जिला अस्पताल।
पत्नी की हुई मौत।
पत्नी का मायका करनैलगंज जिला गोंडा का।
मायके वालो को मिली सुचना जब ग्राम लहड़रा पहुचे लड़की की चिता जल रही थी।
लड़की के परिवार वालो ने दी थाणे पर सूचना ।
विभिन्न धाराओ में हुआ केस दर्ज।
10 वर्ष पहले मृतिका गेंदा सिंह की शादी सुधाकर सिंह के साथ हुई थी।

Latest news

ना ही पक्ष ना ही विपक्ष, जनता के सवाल सबके समक्ष

spot_img
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »