Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

अफ़ग़ानिस्तान से अमरीकी सैनिकों की वापसी की संभावना बढ़ी।

अमरीका के राष्ट्रपति ने अफग़ानिस्तान से इस देश के सैनिकों की वापसी का संकेत दिया है।

अमरीका का कहना है कि तालेबान के साथ शांति वार्ता में प्रगति के कारण अफ़ग़ानिस्तान से अमरीकी सैनिकों की वापसी की संभावना बढ़ गई है।

एपी की रिपोर्ट के अनुसार अमरीकी राष्ट्रपति की अध्यक्षता में वरिष्ठ अधिकारियों की होने वाली बैठक में अफ़ग़ानिस्तान से अमरीकी सैनिकों की वापसी पर गंभीरता से विचार किया गया। इसी बीच अमरीका की ओर से यह संकेत दिया जा रहा है कि अफ़ग़ानिस्तान मामले के विशेष अमरीकी दूत ज़लमेई ख़लीलज़ाद, तालेबान के साथ शांति वार्ता को अंतिम रूप देने के लिए इस सप्ताह क़तर की यात्रा करेंगे। इस बैठक के बाद ट्रम्प ने ट्वीट करते हुए कहा है कि 19 वर्षों से जारी युद्ध में हमारा प्रतिद्वदवी संभवतः समझौते की ओर बढ़ रहा है।

ज्ञात रहे कि अमरीकी राष्ट्रपति अफ़ग़ानिस्तान के संबन्ध में असमंजस्य . का शिकार हैं। अफ़ग़ानिस्तान में 19 वर्षों से जारी युद्ध में अबतक 2400 अमरीकी सैनिक मारे जा चुके हैं जबकि घायल होने वाले अमरीकी सैनिकों की संख्या इससे कई गुना अधिक है।

Exit mobile version