Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

अमरीका ने उत्तरी सीरिया में हवाई हमला करके अपनी ही सैन्य छावनी को नष्ट कर दिया

रिपोर्ट – सज्जाद अली नायाणी

अमरीका ने उत्तरी सीरिया स्थित अपनी एक बड़ी सैन्य छावनी को सैनिकों के निकलने के तुरंत बाद हवाई हमला करके नष्ट कर दिया।

कूबानी के निकट एक बड़ी सीमेंट फ़ैक्टरी अमरीकी और फ़्रांसीसी सैनिकों की संयुक्त छावनी थी, जिसे बुधवार को ही ख़ाली किया गया था। स्थानीय लोगों का कहना है कि सैनिकों को ख़रब अशक़ छावनी से निकलते ही इसे हवाई हमले में नष्ट कर दिया गया।

ग़ौरतलब है कि अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प के उत्तरी सीरिया से अपने सैनिकों को बाहर निकालने की घोषणा के बाद, अमरीकी सैनिक मंबिज स्थित एक सैन्य छावनी को जल्दबाज़ी में छोड़कर भाग खड़े हुए थे। अमरीकी सैनिक जल्दबाज़ी में अपना काफ़ी सामान वहीं छोड़कर चले गए।

बुधवार को इस सैन्य छावनी की तस्वीरें और वीडियो मीडिया में आने के बाद, पेंटागन के लिए शर्म का कारण बन रहे थे।

इस सैन्य छावनी से अमरीकी सैनिकों के निकलने के बाद उस पर सीरियाई सेना ने निंयत्रण कर लिया है।

अमरीकी अधिकारियों ने हवाई हमले की पुष्टि करते हुए कहा है कि ऐसा योजना के अनुसार किया गया है, ताकि पराये सैनिक इसका इस्तेमाल नहीं कर सकें।

Exit mobile version