Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

अमरीका ने यमन में अपने ड्रोन के मार गिराए जाने की पुष्टि की।

रिपोर्ट – सज्जाद अली नयाने

अमरीका के दो अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है कि यमन में अमरीका का एक ड्रोन मार गिराया गया है।

विदेश – रोएटर्ज़ न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार अमरीका के इन दो सरकारी अधिकारियों ने बुधवार को यमन में अमरीका का एक चालक रहित विमान गिरने की पुष्टि की है। अधिकारियों का कहना है कि आरंभिक समीक्षाओं से पता चलता है कि इस ड्रोन को यमनी बलों ने ज़मीन से हवा में मार करने वाले एक मीज़ाइल से निशाना बना कर गिराया है।

ज्ञात रहे कि यमनी बलों के एयर डिफ़ेंस ने बुधवार को एक स्वदेशी मीज़ाइल से अमरीका के बने हुए इस ड्रोन को मार गिराया था। यमनी सेना के प्रवक्ता यहया सरी ने एक पत्रकार सम्मेलन में कहा था कि जल्द ही इस मीज़ाइल का अनावरण किया जाएगा। यमन की सेना और स्वयं सेवी बलों ने इस देश पर सऊदी अरब के हमले आरंभ होने के समय से लेकर अब तक दसियों ड्रोन विमानों को मार गिराया है।

Exit mobile version