Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

अमरीका व्यर्थ ही ईरान के साथ वार्ता की आस लगाए बैठा है : मूसवी

रिपोर्ट – सज्जाद अली नयाने

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा है कि ईरानी अधिकारियों के साथ टेलिफोनी वार्ता की अमरीकियों की प्रतीक्षा व्यर्थ है।

विदेश – सैयद अब्बास मूसवी ने कहा कि अमरीकी अधिकारी, लंबे समय से इस्लामी गणतंत्र ईरान के साथ वार्ता के इच्छुक हैं।उन्होंने कहा कि ईरान कभी भी उस वार्ता में भाग नहीं लेगा जिसमें अन्तर्राष्ट्रीय नियमों का ख़याल न रखा जाए। मूसवी ने कहा कि एसे में तेहरान के साथ वार्ता की ट्रम्प की इच्छा बेकार है। उन्होंने ईरान के विरुद्ध अमरीका के आर्थिक आतंकवाद की ओर संकेत करते हुए स्पष्ट किया कि कोई भी बुद्धिमान व्यक्ति उस स्थिति में वार्ता नहीं करेगा जब एक ओर उसपर दबाव डाला जा रहा हो और दूसरी ओर उसकी तरफ़ बंदूक़ तानी गई हो।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अब्बास मूसवी ने कहा कि अमरीकियों ने सदा ही यह दर्शाया है कि उनके कथनों में सच्चाई नहीं है। उन्होंने कहा कि ओर तो वे इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता और विदेशमंत्री को प्रतिबंधित करते हैं और दूसरी ओर वार्ता की बात कहते हैं। मूसवी ने कहा कि अमरीका की विदेश नीति में एक प्रकार का असमंजस्य पाया जाता है जिससे पता चलता है कि वाशिग्टन, अपने कथनों में सच्चा नहीं है। यही कारण है कि ईरान उसपर भरोसा नहीं करता।

Exit mobile version