Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

अमरीकी हथियार बड़ी मात्रा में तालिबान के हाथों लगे माना व्हाइट हाउस ने

अमरीकी हथियार बड़ी मात्रा में तालिबान के हाथों लगे माना व्हाइट हाउस ने

white-house

व्हाइट हाउस ने इस बात को खुले आम स्वीकार किया है कि अमरीकी सैनिकों की अफ़ग़ानिस्तान से वापसी के बाद तालिबान ने बड़ी मात्रा में अमरीकी हथियारों पर क़ब्ज़ा कर लिया है।

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें

अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडन के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने स्वीकार किया है कि काफ़ी मात्रा में अमरीकी हथियार, अब तालिबान के हाथों में हैं, इसमें वह हथियार भी शामिल हैं, जो अफ़ग़ान सेना के लिए थे।

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

मंगलवार को व्हाइट हाउस में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए सुलिवन ने कहाः हमारे पास स्पष्ट रूप से पूरी जानकारी नहीं है कि यह सभी हथियार कहां गए, लेकिन निश्चित रूप से इसका एक बड़ा हिस्सा तालिबान के हाथ लग गया है।

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

इस बीच, अफ़ग़ानिस्तान पर निंयत्रण के बाद, काबुल में तालिबान नेताओं ने अपनी पहली प्रेस क्रांफ़्रेंस में महिलाओं के अधिकारों का सम्मान करने के साथ ही आम माफ़ी का एलान किया है।

मंगलवार को तालिबान के प्रवक्ता ज़बीहुल्लाह मुजाहिद ने दुनिया को यह बताने का प्रयास किया कि तालिबान अब बदल चुके हैं और वह देश में शांति व सुरक्षा के साथ ही क्षेत्र में शांति और स्थिरता चाहते हैं।

Exit mobile version