Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

अमेरिकियों को खदेड़ने का क़ानून पास करने की मांग इराक़ी संसद में उठी

इराक़ी संसद में इराक़ से अमेरिकी सैनिकों को तुरंत निकालने का क़ानून पास करने की साएरून नामक धड़े ने मांग की है।

विदेश – इराक़ी संसद में साएरून संसदीय धड़े के प्रवक्ता हमदल्लाह रोकाई ने शनिवार को कहा कि संसद में एक ऐसा स्पष्ट बिल पेश किया जाना चाहिए कि जिसमें इराक़ से अमरीकी सैनिकों के निष्कासन की बात स्पष्ट रूप से की गयी हो।

साएरून धड़े के प्रवक्ता ने कहा कि अमरीका के अतिग्रहणकारी क़ब्ज़े के विरुद्ध प्रतिरोध, इराक़ की सभी राजनैतिक और राष्ट्रीय पार्टियों का मज़बूत दृष्टिकोण है और इराक़ी जनता और अधिकारी काफ़ी समय से अपने देश से अमरीकी सैनिकों के निष्कासन की मांग कर रहे हैं।

इराक़ी संसद में साएरून धड़े के प्रवक्ता ने आतंकवादी अमरीकी सैनिकों के हाथों क़ुद्स ब्रिगेड के कमान्डर जनरल क़ासिम सुलैमानी और इराक़ी स्वयं सेवी बल के डिप्टी कमान्डर अबू महदी अलमुहन्दिस की शहादत की ओर संकेत करते हुए कहा कि अमरीकियों की यह अपराधिक कार्यवाही इराक़ की संप्रभुता का खुला उल्लंघन है और साएरून संसदीय धड़ा अमरीका के अतिग्रहणकारी क़ब्ज़े को किसी भी क़ीमत पर सहन नहीं करेगा। 

साभार पी.टी.

Exit mobile version