Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

अमेरिकी राज्यों में तूफ़ान और ट्रम्प की अय्याशियां बनी अमेरिकी मीडिया की ख़बरों की सुर्ख़ियां !!!

रिपोर्ट – सज्जाद अली नयाने

अमेरिका के कई राज्यों में आए डेरियन नामक भयानक तूफ़ान ने भारी तबाही मचा रखी है। इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प द्वारा गोल्फ़ कोर्ट में जाकर मनोरंजन करने पर काफ़ी आलोचना हो रही है और साथ ही अमेरिकी मीडिया भी ट्रम्प की अय्याशियों की ख़बरों को सुर्ख़ियां बनाए हुए है।

विदेश – प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, एक ऐसे समय जब भयानक तूफ़ान डेरियन अमेरिका के फ्लोरिडा, दक्षिणी कैलिफ़ोर्निया, उत्तरी कैलिफ़ोर्निया, जार्जिया और अलबामा के तट से टकराने वाला है, उस समय अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प द्वारा वर्जीनिया के स्टरलिंग गोल्फ कोर्ट में की जा रही अय्याशियों की ख़बरों ने अमेरिकी जनता में उनके प्रति रोष पैदा कर दिया है।

सोशल मीडिया पर भी ट्रम्प को बड़े पैमाने पर आलोचनाओं का निशाना बनाया जा रहा है और उनके इस तरह के कामों के बारे में अमेरिकी जनता खेद व्यक्त कर रही है। सामाजिक साइटों के उपयोगकर्ताओं का कहना है कि ऐसे समय में कि जब देश के कई राज्यों में भयानक तूफ़ान डेरियन के मद्देनज़र अलर्ट जारी कर दिया गया है, ट्रम्प द्वारा मनोरंजन और अय्याशी के लिए समय बीताना बहुत अनुचित कार्य है।

Exit mobile version