Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

अयोध्या आस-पास – १- जमीन पर कब्जे को लेकर मारपीट में एक युवक की मौत, २ – अपह्त किशोरी के मामले में मुकदमा दर्ज, ३- दो के विरुद्ध छेड़छाड़ का मुकदमा

अयोध्या के आस-पास की खबर – अब्दुल जब्बार एड्वोकेट व् डॉ0 मो0 शब्बीर के साथ

ग्राम समाज की जमीन पर कब्जे को लेकर मारपीट में एक युवक की मौत

रिपोर्ट – अनिल कुमार मिश्रा

भेलसर(अयोध्या) – रुदौली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मुस्काबाद मजरे हलीम नगर में शनिवार ग्राम समाज की जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्षो में हुई मारपीट में तीन महिलाएं व एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।ग्रामीणों कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुदौली में भर्ती करवाया जहां युवक की हालत को गंभीर देखते हुए चिकित्सको ने उसे प्रथम उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।जिला अस्पताल पहुँचते ही गंभीर रूप से घायल युवक में दम तोड़ दिया।

जानकारी के अनुसार रुदौली कोतवाली क्षेत्र के मुस्काबाद गांव मजरे हलीम नगर में ग्राम समाज की जमीन को लेकर सुखदेव वर्मा व सियाराम में काफी अर्से से विवाद चल रहा था।शनिवार सुबह लगभग 9 बजे इसी जमीन पर पुआल रखने को लेकर दोनों पक्षो की महिलाओं के बीच कहासुनी होने लगी।मामला बढ़ता देख दोनो परिवार आमने सामने आ गए।देखते ही देखते दोनों पक्षों में लाठी डंडा चलने लगा।जिसमें एक पक्ष से दिलीप वर्मा पुत्र सुखदेव उम्र 27 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे मौके पहुंचे शुजागज चौकी इंचार्ज सुधाकर यादव ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुदौली में भर्ती करवाया।दिलीप की हालत को गंभीर देखते हुए चिकित्सको ने उसे प्रथम उपचार के बाद जिला अस्पताल रिफर कर दिया।जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।मार पीट हल्की चोटिल महिलयो में एक पक्ष से लक्ष्मी,पुजा पुत्री सुखदेव को चोट लगी जिसका प्राथमिक उपचार किया गया।अभी कुछ माह पूर्व दोनो पक्षो में विवाद की सूचना पर पहुँची शुजागंज पुलिस द्वारा दोनों पक्षो पर शांतिभंग के अंतर्गत कार्यवाही भी की गई थी।गौरतलब है कि दोनों पक्षो में विवाद पिछले दो वर्षों से चला आ रहा था अगर तहसील प्रशासन द्वारा उक्त मामले का समाधान उसी समय कर दिया होता तो घटना को टाला जा सकता था।वहीं दूसरे पक्ष से मीना पुत्री जगराम का कहना है कि सुबह पुवाल को रखने को लेकर विवाद हुआ था। जगराम ने बताया कि हम लोग खेत में पानी लगाए थे जब हमें मालूम हुआ तो घर पहुंचने पर देखा कि सभी लोग जा चुके थे।इस सम्बंध में कोतवाल रुदौली विश्वनाथ यादव में बताया कि ग्राम समाज की जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्षो में मारपीट हुई है जिसमे गंभीर रूप से घायल दिलीप वर्मा की इलाज के दौरान मौत हो गई है।मृतक के पिता ने तहरीर दिया है मुकदमा पंजीकृत कर कारवाही की जाएगी और जल्द ही दोषियों की गिरफ्तारी की जाएगी।मौके पर कोतवाल विश्वनाथ यादव व शुजागज चौकी इंचार्ज सुधाकर यादव के साथ भारी पुलिस बल मौजूद रहा।

अपह्त किशोरी के मामले में पुलिस ने नामजद के विरुद्ध मुकदमा किया दर्ज

रिपोर्ट – विकास वीर यादव

भेलसर(अयोध्या) – एक सप्ताह पूर्व बहला फुसलाकर अगुवा की गई किशोरी के मामले में पुलिस ने नामजद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन में शुरू कर दी है।

मामला पटरंगा थाना क्षेत्र के एक गांव का है।जहां की रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी एक सप्ताह पूर्व अचानक लापता हो गई थी।परिजनों द्वारा काफी खोजबीन की गई।लेकिन किशोरी नही बरामद हो पाई।परिजनों ने मामले में एक युवक को नामजद करते हुए पटरंगा थाने में तहरीर दी है।पटरंगा थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया की परिजन की तहरीर में नामजद युवक के विरुद्ध धारा 363 व पास्को एक्ट का मुकदमा दर्ज कर दोनों का सुराग लगाया जा रहा है।

ग्राम प्रधान सहित दो के विरुद्ध छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज

रिपोर्ट – मुजतबा खान

भेलसर(अयोध्या) – न्यायालय के आदेश पर मवई पुलिस ने छेड़छाड़ के एक मामले में ग्राम प्रधान सहित दो लोगों के विरुद्ध नामजद केस दर्ज किया है।

प्रकरण मवई थाना क्षेत्र के ग्राम मीरमऊ भक्तनगर चौराहे का है।यहां की निवासी एक महिला ने 156/3 के तहत कोर्ट में अर्जी देकर महमूदमऊ के ग्राम प्रधान सुरेंद्र यादव व एक अन्य युवक पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था।मामले को संज्ञान में लेते हुए न्यायालय ने मवई पुलिस को आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज करने का आदेश दिया था।मवई के थाना प्रभारी चन्द्रभान यादव ने इसकी पुष्टि की है।

Exit mobile version