28.4 C
Mumbai
Friday, May 3, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

अयोध्या की खाश खबरों के साथ

डीजे बजाने पर रोकने पर पुलिस कर्मियों की पिटाई

अब्दुल जब्बार एड्वोकेट व् डॉ0 मो0 शब्बीर के साथ अनिल कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

भेलसर(अयोध्या) – दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान मवई थाना अंतर्गत सैदपुर चौकी क्षेत्र के कामख्या भवानी घाट पर मंगलवार की रात डीजे बजाने से रोकने पर विसर्जन की शोभायात्रा के साथ मे आए युवकों ने पुलिस पर हमला कर दिया।हमले में एक महिला कांस्टेबल सहित दो पुलिसकर्मी गंभीर रुप से घायल हो गए।आनन फानन में घायल पुलिस कर्मियों को सीएचसी रूदौली में भर्ती कराया गया।हालत गंभीर देख चिकित्सको ने उन्हें प्रथम उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।घटना में घायल सिपाही राकेश यादव ने बताया कि मंगलवार को कामख्या भवानी घाट पर खंडासा थाना क्षेत्र के अमानीगंज तरफ की मूर्ति का विसर्जन हो रहा था।जहाँ डीजे के साथ तीन ट्रालियां पहुंची।भीड़ अधिक होने के चलते जब डीजे को घाट पर जाने ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों ने रोका तो वे लोग उग्र हो गए और भद्दी भद्दी गालियां देते हुए मारपीट पर उतारू हो गए और गोमती नदी में धकेल दिया।नदी में मौजूद गोताखोरों द्वारा उन्हें किसी तरह निकाला गया। ग्रामीणों के हमले में दो पुलिस कर्मी राकेश यादव व महिला कांस्टेबल सरोज भारती गंभीर रूप से घायल हुए है।सीओ डॉ0 धर्मेन्द्र यादव ने बताया कि सूचना मिली है जांच की जा रही है।आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।

मूर्ति विसर्जन के लिए गए किशोर की ट्रेक्टर की चपेट में आने से हुई मौत

अब्दुल जब्बार एड्वोकेट व् डॉ0 मो0 शब्बीर के साथ अनिल कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

भेलसर(अयोध्या) – कोतवाली रुदौली के बतौली गाव से मूर्ति विर्सजन में जा रहा 17 वर्षीय किशोर थाना मवई के सैदपुर में ट्रैक्टर के नीचे दबकर गंभीर रूप से घायल हो गया।जिसकी इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार कोतवाली रुदौली के बेतौली गांव निवासी विनय अवस्थी पुत्र हनुमान दत्त अवस्थी मंगलवार को गांव में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा के विसर्जन यात्रा में शामिल होने के लिए घर से निकलकर ट्राली से जा रहे थे जो सैदपुर के निकट ट्राली से गिरकर ट्राली के पहिए की चपेट में आ गए।गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल ले जाते ले जाते समय रास्ते में ही किशोर की मौत हो गई।मौत की सूचना के बाद विधायक रामचंद्र यादव बेतौली गांव पहुंचे और किशोर के परिजनों को ढांढस बंधाया।सीओ धर्मेंद्र यादव ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

चोरी के रुपये के साथ एक धरा गया

अब्दुल जब्बार एड्वोकेट व् डॉ0 मो0 शब्बीर की रिपोर्ट

भेलसर(अयोध्या) – कोतवाली रूदौली की पुलिस ने चोरी के रुपयों के साथ एक व्यक्ति को ग्रिफ्तार करने का दावा किया है।
कोतवाल विश्वनाथ यादव ने बताया कि मंगलवार को कोतवाली के उ0नि0 आशीष कुमार यादव ने मय फोर्स के कोतवाली रूदौली में पंजीकृत मु0अ0सं0 350/19 धारा 379/411/504/506 भा0द0वि0 से सम्बन्द्धित वांछित आरोपी छोटू उर्फ राजकुमार पुत्र बालक राम निवासी सुल्तानचक मजरे पुराय थाना पटरगां जनपद अयोध्या को मुखबिर की सूचना पर रौजागांव ओवर ब्रिज के पास से ग्रिफ्तार किया है।आरोपी के कब्जे से चोरी के 9520/-
रूपया भी बरामद हुआ है।बताया कि कडाई से पूंछ तांछ करने पर आरोपी ने बीते 04 सितम्बर को ग्राम टांडा सूफी
में चोरी करने की बात स्वीकार किया है।आरोपी को जेल भेजा जा रहा है।पुलिस की टीम में उ0नि0 आशीष कुमार यादव
के साथ का0 आनन्द यादव,का0 मनीष,का0 वीरेंद्र आदि शामिल रहे।कोतवाल ने बताया आरोपी का अन्य थांनो से आपराधिक इतिहास पता लगाया जा रहा है।

Latest news

ना ही पक्ष ना ही विपक्ष, जनता के सवाल सबके समक्ष

spot_img
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »