Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

इराक़ी युद्धक विमानों ने सीरिया में घुस कर दाइश पर हमला किया। —- रिपोर्ट – सज्जाद अली नायने

इराक़ की वायु सेना ने सीरिया के दैरुज़्ज़ूर प्रांत में घुस कर आतंकी गुट दाइश पर हमला किया है।

प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार इराक़ की आतंकवाद विरोधी संस्था के प्रमुख अबू अली अलबसरी ने बताया है कि देश के युद्धक विमानों ने सीरिया के दैरुज़्ज़ूर प्रांत के सूसा क्षेत्र में दाइश के सरग़नाओं के एकत्रित होने के एक ठिकाने पर बमबारी की जिसमें अनेक आतंकवादी मारे गए। उन्होंने बताया कि ये आतंकी इराक़ में घुसपैठ की योजना बना रहे थे। अलबसरी ने बताया कि मारे जाने वाले आतंकियों में दाइश का युद्ध मंत्री एनाद अलमुहम्मदी और दाइश के सरग़ना अबू बक्र अलबग़दादी का सहायक सज्जाद अलहसनावी भी शामिल हैं।

इराक़ी सेना के सूचना केंद्र ने 11 दिसम्बर को भी उत्तरी सीरिया के दैरुज़्ज़ूर प्रांत में इराक़ के एफ़-16 युद्धक विमानों की बमबारी की सूचना दी थी और बताया था कि इस कार्यवाही में बहुत से आतंकी मारे गए हैं। इराक़ की वायु सेना इससे पहले भी सीरियाई सेना के समन्वय से इस देश में दाइश के ठिकानों पर अनेक हमले कर चुकी है। इराक़ व सीरिया में दाइश की पराजय के बावजूद इस गुट के बचे खुचे आतंकी इन दोनों देशों के सीमावर्ती क्षेत्रों में तितर-बितर हो कर घूम रहे हैं।

Exit mobile version