Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

ईरान के बयानों ने ही पोम्पियो की हवा निकाल दी, बयानों से यूं मारी पलटी !

रिपोर्ट – सज्जाद अली नायाणी

अमरीका के विदेशमंत्री माइक पोम्पियो ने कहा है कि अमरीका, सऊदी तेल के प्रतिष्ठानों पर होने वाले हमलों से पैदा होने वाले संकट का शांतिपूर्ण समाधान चाहता है।

विदेश – प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार माइक पोम्पियो ने पिछले सप्ताह सऊदी अरब के तेल प्रतिष्ठानों पर हमले का आरोप ईरान पर लगाया था और तेहरान की निंदा की थी। हमले के बाद सऊदी अरब के तेल की लगभग आधी पैदावार रुक गयी थी।

उक्त बयान के बाद ईरान की ओर से भी ज़बरदस्त जवाब दिया गया जिसके बाद दोनों देशों में तनाव बढ़ गया था।

सऊदी राजधानी रियाज़ और संयुक्त अरब इमारात की राजधानी में घटकों से मुलाक़ात करने के बाद माइक पोम्पियो ने कहा कि इस हवाले से क्षेत्र में सहमति पायी जाती है कि ईरान के खंडन के बावजूद हमले उसी ने किए हैं। उनका कहना था कि अमरीका इस टकराव से निकलने के मार्ग तलाश करने का संकल्प रखता है।

पत्रकारों से बात करते हुए उनका कहना था कि हम शांतिपूर्ण समाधान चाहते हैं और मेरे ख़याल में हमने ऐसा करके भी दिखाया और मुझे उम्मीद है कि इस्लामी गणतंत्र ईरान भी इसको दृष्टिगत रखेगा।

Exit mobile version