Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

ईरान के विरुद्ध ट्रम्प की नीति विफल रही : सीआईए के पूर्व अधिकारी

अमरीका की गुप्तचर सेवा सीआईए के पूर्व अधिकारी राबर्ट बाएर ने कहा है कि ईरान के बारे में ट्रम्प की नीतियां विफल सिद्ध हुई हैंं

विदेश – सीआईए के इस पूर्व अधिकारी राबर्ट बाएर ने अपने एक साक्षात्कार में बताया है कि जनरल क़ासिम सुलैमानी की हत्या के संबन्ध में ट्रम्प और पोम्पियो के इस बयान को बकवास बताया है कि उनकी हत्या के बाद अमरीकी अधिक सुरक्षित हो गए हैं।  उन्होंने कहा कि अमरीका की इस कार्यवाही से ईरान बिल्कुल ही कमज़ोर नहीं हुआ है अतः ईरान के बारे में ट्रम्प की रणनीति विफल सिद्ध हुई है।  सीआईए के पूर्व अधिकारी राबर्ट बाएर ने यह भी कहा है कि ईरान के संदर्भ में अमरीकी राष्ट्रपति ट्रम्प की कोई स्पष्ट नीति नहीं है।  उन्होंने कहा कि ट्रम्प के साथ ही उनके सलाहकार भी ईरान के संदर्भ में भ्रम की स्थिति मे हैं।

उल्लेखनीय है कि अमरीका ने 3 जनवरी को बग़दाद हवाई अड्डे के पास हमला करके आईआरजीसी की क़ुद्स ब्रिगेड के कमांडर क़ासिम सुलैमानी और इराक़ की हश्दुश्शाबी के उपाध्यक्ष अबूमेहदी अलमोहंदिस सहित 8 लोगों को शहीद कर दिया था।  इसी प्रतिक्रिया में आईआरजीसी ने जवाबी कार्यवाही करते हुए इराक़ में अमरीकी सैन्य छावनी एनुल असद पर मिसाइलों से हमला किया था।  इस हमले से अमरीका को जानी और माली दोनो प्रकार की क्षति हुई किंतु उसने इसको तत्काल छिपा लिया था।  अब स्वयं अमरीका ने यह बात स्वीकार की है कि ईरानी हमले में अमरीका को व्यापक स्तर पर क्षति उठानी पड़ी थी।

Exit mobile version