Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

ईरान पर अमरीका ने बिना सुबूत के इल्ज़ाम लगाया और फिर ताक़त का ग़ैर क़ानूनी इस्तेमाल कर ईरानी जनरल सुलैमानी की हत्या कीः रूस

रूस ने कहा है कि अमरीका ने ताक़त का ग़ैर क़ानूनी इस्तेमाल करते हुए जनरल सुलैमानी की हत्या की।

विदेश – रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने कहा है कि जनरल क़ासिम सुलैमानी की हत्या का अमरीका का क़दम, ताक़त का ग़ैर क़ानूनी इस्तेमाल है।

रशिया टुडे के मुताबिक़, मारिया ज़ख़ारोवा ने, बग़दाद में अमरीकी दूतावास के आस-पास धरना दे रहे इराक़ी नागरिकों की निंदा में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में वॉशिंग्टन के प्रस्तावित बयान के विरुद्ध गुरुवार को यह बयान जारी किया।

रूस के बयान में आया हैः वॉशिंग्टन ने अपनी ईरान विरोधी नीति के कारण बिना किसी सुबूत के तेहरान पर इस बारे में इल्ज़ाम लगाया और फिर बग़दाद के नागरिक एयरपोर्ट पर ग़ैर क़ानूनी हमला करते हुए ईरान के एक कमान्डर की हत्या की।

ग़ौरतलब है कि ईरान की आरआरजीसी फ़ोर्स की क़ुद्स ब्रिगेड के कमान्डर जनरल क़ासिम सुलैमानी इराक़ी अधिकारियों के निमंत्रण पर 3 जनवरी को शुक्रवार तड़के इराक़ की राजधानी बग़दाद गए थे। वे और इराक़ी स्वयंसेवी बल हश्दुश शाबी के डिप्टी कमान्डर अबू महदी अलमोहन्दिस सहित उनके 8 साथी बग़दाद एयरपोर्ट पर आतंकी अमरीकी फ़ोर्सेज़ के हवाई हमले में शहीद हो गए।

साभार पी.टी.

Exit mobile version