Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

ईरान से युद्ध के संबंध में ट्रम्प की टीम को नेन्सी पेलोसी की चेतावनी।

रिपोर्ट – सज्जाद अली नयाने

अमरीका में प्रतिनिधि सभा की प्रमुख ने सरकार को चेतावनी दी है कि वाइट हाउस को ईरान के साथ युद्ध शुरू करने का कोई अधिकार नहीं है।

विदेश – नेन्सी पेलोसी ने बल देकर कहा है कि संविधान के अंतर्गत जो दायित्व निर्धारित हैं उनके अनुसार युद्ध की घोषणा का अधिकार कांग्रेस को है और मुझे आशा है कि अमरीकी राष्ट्रपति के सलाहकारों को पता होगा कि उन्हें युद्ध शुरू करने का कोई अधिकार नहीं है।

अमरीका ने आठ मई 2018 को परमाणु समझौते से निकलने के बाद ईरान पर दबाव डालने के लिए हर हथकंडे का प्रयोग किया है। प्रतिबंधों के हथकंडे के अलावा पिछले कुछ हफ़्तों के दौरान अमरीकी अधिकारी ईरान से युद्ध की बात भी कह रहे हैं। अमरीका ने अपने विमान वाहक पोत अब्राहम लिंकन को क्षेत्र में भेज दिया है और अमरीकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो व ट्रम्प के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जान बोलटन निरंतर ईरान को सैन्य हमले की धमकी दे रहे हैं। इन बातों ने अमरीकी जनमत और विश्व समुदाय की चिंता में वृद्धि कर दी है। अमरीका के अनेक अधिकारी इराक़ व अफ़ग़ानिस्तान में अमरीका की पराजयों और उनके भीषण राजनैतिक व आर्थिक कुपरिणामों को देखते हुए कह रहे हैं कि वाॅशिंग्टन का युद्ध प्रेम अमरीकी हितों के लिए पहले से कहीं अधिक ख़तरे पैदा कर रहा है।

अमरीकी सरकार की कार्यवाहियां इस देश के अधिकारियों के लिए चिंता का गंभीर विषय बन गई हैं और वे ईरान की सैन्य व प्रतिरोधक क्षमता का ज्ञान रखने के कारण वाइट हाउस की युद्ध प्रेमी टीम को रोकने की कोशिश कर रहे हैं। इन नेताओं को ज्ञात है कि अगर इस प्रकार का कोई युद्ध होता है तो क्षेत्र व संसार के राजनैतिक भविष्य पर उसके कितने नकारात्मक प्रभाव पड़ेंगे। यही कारण है कि वे ट्रम्प सरकार पर अधिक से अधिक दबाव डाल कर किसी भी प्रकार के अवांछित क़दम और युद्ध को रोकने की कोशिश कर रहे हैं। इस संबंध में न केवल नेन्सी पेलोसी ने ट्रम्प के सलाहकारों को कांग्रेस के संवैधानिक स्थान से अवगत कराया है बल्कि अनेक सेनेटर व अधिकारी भी विभिन्न मार्गों से ईरान के ख़िलाफ़ वाॅशिंग्टन के किसी भी प्रकार के धमकीपूर्ण क़दम को रोकने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं।

Exit mobile version