Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

उत्तर प्रदेश योगीराज में बदमाशों पर एनकाउंटर का खौफ यूपी बना एनकाउंटर प्रदेश।

रिपोर्ट-विपिन निगम

लखनऊ(यूपी): उत्तर प्रदेश में बदमाशों को एनकाउंटर का खौफ सताने लगा है यूपी वह प्रदेश है जहां कभी बदमाशों का बोलबाला होता था लेकिन अब पुलिस की तूती बोल रही है यूपी के तमाम शहरों मैं अपराधियों के दिलों में ऐसी दहशत है कि उन्हें डर सता रहा है कि ना जाने कब पुलिस के हाथों किसी इनकाउंटर में उनकी जान चली जाए इसी खौफ का नतीजा है कि अब बदमाशों ने जुर्म की दुनिया छोड़ने का फैसला कर लिया है ऐसा करके बदमाशों में कम से कम इस बात का सुकून तो है कि वह कभी पुलिस की किसी गोली का शिकार नहीं होंगे आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में इन दिनों एनकाउंटर की दहशत से बदमाश थरथर कांप रहे हैं जान के लाले पड़े हैं की जान बचाने के लिए जो जेल के अंदर है वह बाहर आना नहीं चाहते और जो जेल से बाहर हैं उन्होंने जुर्म की दुनिया से तौबा कर ली है कभी बंदूक से दहशत के खेल खेलते थे यह अपराधी लेकिन अब खुद ही दहशत में है कि पुलिस किसी गोली पर उनका ही नाम ना लिख दे इसलिए बदमाशों ने सुधारने में ही गनीमत समझ ली है यही हाल मेरठ में है यहां न जाने कितने हिस्ट्रीशीटर हैं जिन्होंने गुनाह के रास्ते से अपने कदम पीछे खींचने में ही अपनी भलाई समझी है आए दिन हो रहे एनकाउंटर और पुलिस के एक्शन के चलते बदमाशों ने शराफत से जीना शुरू कर दिया अब किसी ने टायर पंचर की दुकान खोली तो किसी ने सब्जी का ठेला लगाना शुरू कर दिया या कोई रंगाई पुताई के काम में जुट गया क्योंकि यह जानते हैं कि यूपी पुलिस इन दिनों जिस तरह से इनकाउंटर के के मूड में है कहीं उनकी जिंदगी की जमानत जप्त ना हो जाए सीएम बनने के बाद योगी आदित्यनाथ ने अपराधियों को सुधर जाने की हिदायत दी थी कुछ तो सुधर गए लेकिन जो नहीं सुधरे उनके लिए यूपी पुलिस काल बन गई है हाल ही में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि प्रदेश में कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए एनकाउंटर जारी रहेंगे हम परदेस को अपराध मुक्त करने के लिए कोई भी कदम उठाने को तैयार है

Exit mobile version