30 C
Mumbai
Thursday, May 30, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

“अब तक” 67🔫 Kanpur Police का हाफ़ एनकाउंटर अभियान जारी….

सौ. फाईल चित्र

रिपोर्ट – बाक़र

अपराधियों में खौफ पैदा करने के लिए पुलिस का नया हथियार हॉफ एनकाउंटर, बदमाशों को लंगड़ा बनाती है कानपुर पुलिस, गंगाजल वाली पुलिस पवित्र करती थी ये लंगड़ करती है।

कानपुर- एनकाउंटर स्पेसलिस्ट “IPS अनन्तदेव तिवारी” के शहर आते ही अपराधियों पर कहर बरपा रही है कानपुर पुलिस। अपराधियों में खौफ जमाने के लिए एनकाउंटर पुलिस का सबसे कारगर हथियार है इस पर कई फिल्में भी बन चुकी हैं जिसमें एनकाउंटर की हकीकत भी आम आदमी के सामने आई कानपुर सिटी में भी बीते साल से एनकाउंटर का सिलसिला शुरू हुआ लेकिन यहां पुलिस की रणनीति में कुछ बदलाव दिखा गैंगस्टर को ठोकने के बजाय पुलिस ने यहां उन्हें लंगड़ा बनाने का काम शुरू किया तब से अब तक कानपुर में 67 हाफ एनकाउंटर हो चुके हैं इसमें एक-दो को छोड़कर ज्यादातर अपराधियों के पैर में ही पुलिस की गोली लगी है।

शहर में हाफ एनकाउंटर का सिलसिला एसएसपी अनन्त देव के आते ही शुरू हो गया था पुलिस ने इस नए तेवर को देख अपराधी भी दुबक गए या फिर शहर छोड़कर भाग निकले, हाफ़ एनकाउंटर में जिन अपराधियों को गोली लगी उनका लंबा चौड़ा अपराधिक इतिहास पुलिस के पास है चुनाव के दौरान जहां मार्च में और अप्रैल में हाफ एनकाउंटर का सिलसिला धीमा पड़ा वहीं जून में अब तक 11 हाफ़ एनकाउंटर हो चुके है जबकि शुक्रवार देर रात ही पुलिस ने एक के बाद एक तीन अपराधियों का सामना हुआ तो मुठभेड़ में तीनों के पैर में गोली लगी है।

पुलिस के निशाने पर अपराधियों का पैर कानपुर पुलिस के हाफ एनकाउंटर के अभियान के बाद से ज्यादातर गैंगस्टर अपनी जान से ज्यादा अपने पैर बचाने के लिए छटपटा रहे हैं अभी तक जितने भी हाफ एनकाउंटर हुए उन्हें पुलिस की गोली अपराधियों के दाएं या बाएं पैर में घुटने के पीछे ही लगी आधी रात को अपराधियों के पैरों पर पुलिस की अचूक निशाने बाजी का खौफ इस कदर है कि बड़ी संख्या में अपराधी अपनी जमानत कटवा कर खुद जेल पहुंच गए हैं या फिर छोड़ कर ही भाग निकले शायद या एक बड़ी वजह है कि शहर में क्राइम ग्राफ भी कुछ कम हद तक कम हुआ है।

तीन अपराधियों का हाफ एनकाउंटर

किदवई नगर महाराजपुर और ककवन पुलिस ने शुक्रवार देर रात अलग-अलग जगहों पर हाफ एनकाउंटर में तीन अपराधियों को पकड़ा- हाफ़ एनकाउंटर में दो अपराधियों के दाएं पैर और एक के बाएं पैर में गोली लगी वही ककवन और महराजपुर में पकड़े गए अपराधियों पर गैंगस्टर की कार्यवाही हो चुकी है तीनों ही अपराधियों के खिलाफ कई संगीन मामले शहर के थानों में दर्ज हैं।

Latest news

ना ही पक्ष ना ही विपक्ष, जनता के सवाल सबके समक्ष

spot_img
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »