Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

उदयपुर घटना का कनेक्शन क्या पाकिस्तान से?

पाकिस्तान के विदेशमंत्रालय ने उदयपुर की घटना के आरोपियों के पाकिस्तानी संगठन के साथ संबंध जोड़ने के भारत के आरोपों को ख़ारिज कर दिया।

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें

पाकिस्तानी विदेशमंत्रालय ने एक बयान में बताया कि भारतीय मीडिया के एक भाग में उदयपुर हत्याकांड की जांच के बारे में रिपोर्ट्स देखी हैं जिनमें आरोपियों को पाकिस्तान के एक संगठन से जोड़ने का प्रयास किया गया है।

बयान में बताया गया है कि हम ऐसे किसी भी आरोप को ख़ारिज करते हैं जो बीजेपी-आरएसएस के हिन्दुत्ववादी नज़रिए के अंतर्गत भारत सरकार की पाकिस्तान को बदनाम करने की पारंपरिक कोशिश है, वह पाकिस्तान पर उंगली उठाकर अपने आंतरिक मुद्दे से ध्यान हटाना चाहता है।

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

पाकिस्तान के विदेशमंत्रालय ने कहा है कि इस प्रकार की बदनीयती पर आधारित कोशिशें भारत या विदेशों में रह रहे लोगों को गुमरात करने में कामयाब नहीं होंगे।

ज्ञात रहे कि एक समुदाय के दो कट्टरपंथी युवाओं द्वारा दूसरे समुदाय के एक व्यक्ति की संदिग्ध हत्या के बाद हालात ख़राब हो गये जिसके बाद राजस्थान के उदयपुर में हज़ारों पुलिसकर्मियों को तैनात करके मोबाइल इन्टरनेट सेवा को स्थगित कर दिया गया है।

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

हत्या का वीडियो वायरल होने के बाद आंशिक कर्फ़्यू लगाया गया ताकि सांप्रदायिक हिंसा से बचा जा सके।

Exit mobile version