Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

एसपी ने किया निरीक्षण, मुंशी को थाने में लगवाई दौड़।

रिपोर्ट -विपिन निगम/मो०कासिम


औरैया(यूपी): जनपद मे पुलिस अधीक्षक सुनीति ने थाना दिबियापुर का निरीक्षण किया। थाना परिसर के एक हिस्से में गंदगी पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने अनुशासनहीनता पर मुंशी को थाने में ही दौड़ लगवाई। एसपी ने कहा कि थानों में अतिरिक्त इंस्पेक्टर की तैनाती की गई है और अपराध पर रोकथाम सभी की जिम्मेदारी है। जिस बीट में अपराध होगा उस बीट के पुलिस अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। दिबियापुर थाने को जिले का सबसे महत्वपूर्ण थाना बताते हुए पुलिस अधीक्षक ने अपने वार्षिक निरीक्षण की शुरुआत इसी थाने से की।

इस बीच मुंशी की अनुशासनहीनता पर एसपी ने उसे थाने में दौड़ लगाने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जा सकती है। इसलिए सभी अनुशासन में रहकर अपने अपने दायित्वों का निर्वहन करें। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि थाना परिसर की जो बिल्डिंग अधिक पुरानी हो गयी है। उसकी नीलामी कराएं ताकि नई इमारत बनाए जाने का रास्ता साफ हो। उन्होंने कहा कि थाना परिसर में जो वाहन खड़े हैं। उनका शीघ्र निस्तारण किया जाए। पुलिस अधीक्षक ने थाना दिबियापुर की मेस, शस्त्रागार, सीसीटीएनएस कार्यालय,स्टोर, हवालात आदि का बारीकी से निरीक्षण कर संबंधित को जरूरी दिशा निर्देश दिए। इस दौरान क्षेत्राधिकारी सदर श्यौदान सिंह व थाना प्रभारी विनोद कुमार शुक्ल आदि उपस्थित रहे।

Exit mobile version